बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

घर में मिला 6 जिंदा बम, धमाके के बाद जांच करने गई थी दरभंगा पुलिस, आखिर कौन सी साजिश रची जा रही थी? - Darbhanga Police

Bomb Found In Darbhanga : बिहार के दरभंगा में दो बम ब्लास्ट के बाद पुलिस ने 6 जिंदा बमों की बरामदगी की है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि जिस निर्माणाधीन घर से बम मिले हैं, उसके मकान मालिक की इसमें क्या संलिप्तता है. पढ़ें पूरी खबर.

darbhanga Etv Bharat
darbhanga Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 4:43 PM IST

दरभंगा में जिंदा बम बरामद.

दरभंगा : क्या बिहार बारूद के ढेर पर खड़ा है. सवाल इसलिए क्योंकि एक बार फिर से जिंदा बमों की बरामदगी हुई है. दरभंगा में पुलिस ने एक निर्माणाधीन घर से 6 बमों की बरामदगी की है. हालांकि सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है. पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है.

दरभंगा में घर से मिले 6 जिंदा बम :बम बरामदगी का मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां से छोटी एकमी में धावा बोलकर पुलिस ने बमों की बरामदगी की है. बताया जाता है कि गुरुवार रात को मकान के अंदर से दो बम फटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घबरा गए. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की आशंका :सूचना पाकर बहादुरपुर थाना की पुलिस एक्टिव हो गई. तुरंत पुलिस ने धावा बोला. यहां पर एक निर्माणाधीन मकान से 6 जिंदा बमों को बरामद किया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों द्वारा किसी बड़ी साजिश को अंजाम दिया जाने वाला था. इससे पहले ही दो बम ब्लास्ट कर गए और भांडा फूट गया.

''रात में बहादुरगढ़ पुलिस को मकान में विस्फोट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से दो ब्लास्ट हुए बमों का बिखड़े हुए टुकड़ों को बरामद किया. घटनास्थ्ल से पुलिस ने 6 जिंदा बमों को भी बरामद किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- शुभम आर्य, सिटी एसपी, दरभंगा

मकान मालिक की संलिप्तता खंगाल रही पुलिस :दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहा कि बरामद किए गए बम डिफ्यूज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर अर्धनिर्मित मकान का मालिक मो. जावेद की इसमे क्या संलिप्तता है? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. इस मामले में अगर मो जावेद की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में बम ब्लास्ट, एक के बाद एक घर में हुआ दो बम धमाका, 5 जिंदा बम और दो कारतूस बरामद

बिहार के बेगूसराय में धमाका, खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान फटा बम, 6 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी

मुजफ्फरपुर-गोपालगंज बॉर्डर इलाके में बम धमाका, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

Last Updated : Mar 1, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details