दरभंगा : क्या बिहार बारूद के ढेर पर खड़ा है. सवाल इसलिए क्योंकि एक बार फिर से जिंदा बमों की बरामदगी हुई है. दरभंगा में पुलिस ने एक निर्माणाधीन घर से 6 बमों की बरामदगी की है. हालांकि सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है. पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है.
दरभंगा में घर से मिले 6 जिंदा बम :बम बरामदगी का मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां से छोटी एकमी में धावा बोलकर पुलिस ने बमों की बरामदगी की है. बताया जाता है कि गुरुवार रात को मकान के अंदर से दो बम फटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घबरा गए. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की आशंका :सूचना पाकर बहादुरपुर थाना की पुलिस एक्टिव हो गई. तुरंत पुलिस ने धावा बोला. यहां पर एक निर्माणाधीन मकान से 6 जिंदा बमों को बरामद किया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों द्वारा किसी बड़ी साजिश को अंजाम दिया जाने वाला था. इससे पहले ही दो बम ब्लास्ट कर गए और भांडा फूट गया.
''रात में बहादुरगढ़ पुलिस को मकान में विस्फोट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से दो ब्लास्ट हुए बमों का बिखड़े हुए टुकड़ों को बरामद किया. घटनास्थ्ल से पुलिस ने 6 जिंदा बमों को भी बरामद किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- शुभम आर्य, सिटी एसपी, दरभंगा