चंडीगढ़: करीब डेढ़ साल पहले एकाएक भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक राष्ट्रीय चैनल को दिया गया एक इंटरव्यू वायरल हुआ. इस घटना के बाद पंजाब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं, बल्कि उसकी पुरानी जेल से हैं. इसके बाद उस इंटरव्यू की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 माह पहले एसआईटी का गठन किया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को डीजीपी प्रबोध कुमार ने हाईकोर्ट को सौंप दी है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 28 अक्टूबर को होगी.
पंजाब सरकार करेगी कार्रवाई : बता दें कि 9 अक्टूबर को इस मामले में मोहाली की अदालत में चालान पेश कर दिया गया था. मामले की जांच कर SIT के मुखिया प्रबोध कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट अब पंजाब सरकार को दे दी गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार अब सरकार को इस पर कार्रवाई करनी है. इस पर पंजाब सरकार ने कहा कि इसके आरोपी और अधिकारियों के खिलाफ दस दिनों में कार्रवाई कर दी जाएगी.