सिरसा :लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा में कई जगहों पर प्रत्याशियों का विरोध देखने को मिल रहा है. ताज़ा मामला बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला का है. उन्हें भी सिरसा में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.
रणजीत सिंह चौटाला का विरोध
हरियाणा सरकार में मंत्री और हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का सिरसा में किसानों ने विरोध कर दिया. वे सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर के पक्ष में वोटों की अपील करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान रानियां सिरसा रोड पर स्थित निजी पैलेस में किसान उनका पहले से इंतज़ार कर रहे थे. बीजेपी नेताओं के काफिले को आता देख किसानों ने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी पहले से वहां पर मौजूद था जिन्होंने बड़ी ही मुश्किल से बीजेपी नेताओं के काफिले को पैलेस से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें :सिरसा में सवालों की बौछार पर नौ दो ग्यारह हुए बीजेपी प्रत्याशी, जमकर हुई नारेबाज़ी, नहीं कर पाए चुनाव प्रचार