मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

सिंगरौली में बड़ी घटना, घर के सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप - 4 BODIES FOUND IN SINGRAULI

सिंगरौली में घर के सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

4 bodies found in Singrauli
सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 8:08 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 10:46 PM IST

सिंगरौली:मध्य प्रदेशके सिंगरौली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक घर के सेप्टिक टैंक से पुलिस ने 4 शव बरामद किए हैं. बताया जा रहा है जब उस घर के आसपास से दुर्गंध आने लगी तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सेप्टिक टैंक में 4 शव पड़े हैं. पुलिस ने दो मृतकों की पहचान कर ली है, वहीं दो लोगों की शिनाख्त में जुट गई है और घटना की जांच भी की जा रही है. लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.

सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा
बरगवां पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, घटना सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर ग्राम की है. हरि प्रसाद प्रजापति का यह मकान है, जिसे करीब 1 वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था. हरि प्रसाद प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ 1 जनवरी को जहां पार्टी करने में जुटा था. हालांकि लोगों की माने तो अगली सुबह लोगों द्वारा सुरेश को घर पर देखा गया था. घटना की जानकारी आज तब पता चली जब सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने लगी.

पुलिस ने सेप्टिक टैंक से बरामद किए शव (ETV Bharat)

घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर सहित आला अधिकारी
पास में ही रहने वाले उसके रिश्तेदार बिहारी प्रजापति ने इस घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई. जिसके बाद बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा सदल बल घटना स्थल पर पहुंच गए. इस बड़ी घटना को लेकर सिंगरौली कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अला अधिकारी भी घटना स्थल पहुंच गए हैं. मुख्यालय से टीम भी बुलाई गई, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

सिंगरौली पुलिस मामले की जांच में जुटी (ETV Bharat)

दो लोगों की शिनाख्त, जांच जारी
मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि, ''सुरेश प्रजापति के रिश्तेदार उसके यहां आए थे. लेकिन जब उन्हें घर में कोई नहीं दिखा तो शंका हुई. उन्होंने देखा कि सेप्टिक टैंक के ऊपर घास रखी हुई है. जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. सेप्टिक टैंक के अंदर देखा तो एक शव दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को सेप्टिक टैंक में 4 शव पड़े दिखाई दिए. दो शवों की पहचान सुरेश प्रजापति और करण साहू के रूप में हो चुकी है. किन परिस्थितियों में मौत हुई है इसको लेकर चार टीमें बनाई गई हैं, जो मामले की जांच कर रही हैं.''

Last Updated : Jan 4, 2025, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details