जानकारी देते एसएसपी श्लोक कुमार बुलंदशहर :पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता रहे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बुलंदशहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी दी गई कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अवैध हथियार की तस्करी करने वाले तस्कर शाहबाज के साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शाहबाज को NIA पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बाद में अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, दो तमंचे, एक थार गाड़ी सहित कारतूस की बरामद किए हैं. वहीं, एसएसपी श्लोक कुमार ने हथियार तस्कर के एक साथी रिजवान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
NIA ने बीते साल बताया था कि शाहबाज अंसारी, मूसेवाला की हत्या में हथियार आपूर्तिकर्ता और लॉरेंस गिरोह के बीच एक बिचौलिया था. उसे एनआईए ने 8 दिसंबर 2022 को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान दो हवाला ऑपरेटरों हामिद और फौजी के नाम सामने आए थे.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि खुर्जा पुलिस और खुर्जा एसओजी टीम के द्वारा कुछ इनपुट मिले थे, जिनके तहत तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से तीन पिस्तौल, दो तमंचेस एक गाड़ी बरामद की गई है. इन हथियारों का सौदा करने के लिए यह इस गाड़ी के साथ घूम रहे थे. पकड़े गए शादाब, शफाहत, वकार से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई की आर्म्स स्मगलर शाहबाज जो वर्तमान में जेल में है, जिससे यह वेपन खरीदा था.
इनके पास से कुछ वीडियो भी बरामद किए गए हैं, जिसमें अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते हुए यह लोग दिख रहे हैं. इन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और इनका एक साथी रिजवान फरार चल रहा है. जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. खुर्जा का यह व्यक्ति आर्म्स की डीलिंग में भी शामिल है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट तलब करने पर मान सरकार ने स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब, दिया कारण बताओ नोटिस - Pujab Gov Moose Wala Mother Ivf
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में हुआ चरण कौर का आईवीएफ इलाज, भारतीय कानून के दायरे से बाहर होने पर जांच रोकी गई - Sidhu Moosewala Mother IVF