मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

सीधी में कहर बन टूटा हाईटेंशन टावर, 4 मजदूरों की गई जान, कई गंभीर - SIDHI HIGH TENSION TOWER BROKEN

सीधी जिले के पटेहरा में हाईटेंशन लाइन का टावर टूटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई.

SIDHI HIGH TENSION TOWER BROKEN
सीधी में हाईटेंशन लाइन का टावर टूटने से 2 लोगों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 6:23 PM IST

सीधी:रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटेहरा में 132 केवी हाईटेंशन टावर खड़ा करते समय अचानक बीच से टूट गया. टावर टूटने से वहां काम कर रहे 9 मजदूर अचानक ऊंचाई से गिर गए. अचानक हुए इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोगों की मौत ऐंबुलेंस से रीवा आते समय रास्ते में हो गई. हादसे में अब तक 4 मजदूरों की मौत हो चुकी है. वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में ग्रामीणों के माध्यम से प्राइवेट वाहन करके घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन भिजवाया गया, जहां से सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

70 फीट ऊंचाई पर काम कर रहे थे मजदूर

यह हादसा गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे हुआ, जहां करीब 70 फीट ऊंचाई पर सभी मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक बीच से टावर टूट गया. इसके बाद सभी मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और गिरने के साथ ही 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 2 की मौत रास्ते में हो गई. कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए गांव के लोगों के माध्यम से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीधी में बीच से टूटा हाईटेंशन लाइन का टावर (ETV Bharat)

1000 किलोमीटर दूर से आए थे मजदूर

हादसे में घायल सभी मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी नहीं हैं. यह मजदूर 1000 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से यहां काम करने के लिए आए हुए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आज उनके साथ यह भीषण हादसा हो जाएगा और उनकी जान चली जाएगी. एंबुलेंस के ड्राइवर से मिली जानकारी के अनुसार संजय गांधी अस्पताल ले जाते समय 2 लोगों की और मौत हो गई है. मृतकों में एसके मुबारत और अजमेर शेख हैं. वहीं घायलों में एसके साहब, सिंटू मोबीन, एमारल शेख, एसके दिलदार, एसके दिलबर, एसके माफन और एसके हमीदुल शामिल हैं.

पटेहरा में 132 केवी हाईटेंशन टावर टूटा (ETV Bharat)

दोनों मृतक थे सगे भाई

पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आए मजदूर में से 2 मजदूर सगे भाई थे, जिनकी मौत हो चुकी है. यह दोनों सगे भाई पिछले 3 सालों से मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे थे. इस मामले में रामपुर नैकिनथाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि "हादसे की एक खबर मिली थी, जिसमें 2 मजदूरों की मौत की सूचना है और बाकी घायल हैं. इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ है."

Last Updated : Dec 26, 2024, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details