पटना:नीतीश कुमार ने आखिरकार सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अब एक बार फिर वो एनडीए में शामिल होकर बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे हैं. यानी कि सरकार में एनडीए समर्थित दलों के मंत्री बनाए जाएंगे. ऐसे में बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के नाम की भी चर्चा जोर-शोर से हो रही है. इस पर श्रेयसी सिंह ने मुस्कुरा कर जवाब दिया है.
एनडीए की बैठक के लिए श्रेयसी सिंह रवाना: नीतीश के इस्तीफे के बाद एनडीए की बड़ी बैठक हो रही है. जिसके लिए श्रेयसी सिंह भी रवाना हुईं है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, तो वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. जबकि मंत्रियों के नाम अभि फाइनल नहीं हुए हैं.
'मंत्री बनने के सवाल पर मुस्कुरा कर आगे बढ़ी': इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ बातचीत के दौरान श्रेयसी सिंह ने बताया कि ''कुछ देर में एनडीए की बैठक शुरू हो रही है. जो भी निर्णय लिया जाएगा. उसे मीडिया के समक्ष रखा जाएगा. मीडिया के साथ सभी जानकारी साझा की जाएगा.'' वहीं मंत्री बनने की फेहरिस्त में श्रेयसी सिंह का भी नाम होने के सवाल पर कुछ भी बोलने से परहेज करती नजर आईं और मुस्कुरा कर आगे बढ़ गईं.