रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पहुंचे भाजपा के सह प्रभारी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने वोट के लिए षड्यंत्र किया. जिसके कारण कई युवाओं की जान चली गई.
उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरी की आस लगाए उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ के दौरान 12 युवाओं की जान चली गई, यह कोई दुर्घटना नहीं है, ये हत्याएं हैं जो वोट के लालच में की गई हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड के युवा सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सर्विस प्लेन से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से शिवराज सिंह चौहान सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
वहीं पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव प्रभारी राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहन चर्चा करेंगे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सा नेता कहां से चुनाव लड़ना चाहता है और इसके पीछे क्या वजह है.