नई दिल्ली:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मई में हुए सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. दिल्ली के सुखबीर नगर के रहने वाले शिवम मिश्रा ने आईसीएआई के सीए फाइनल की परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है. शिवम के इस सफलता के बाद पूरे परिवार में जश्न का माहौल है.
इस सफलता के बाद शिवम मिश्रा कहना है कि इसके लिए उन्होंने ना केवल जी तोड़ मेहनत की है, बल्कि इसमें उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है. इस बाबत उन्होंने बताया कि जब उन्हें खुद आईसीएआई प्रेजिडेंट ने फोन कर सीए ऑल इंडिया टॉपर बनने की खबर दी, तो उनके लिए यह आश्चर्य से कम नहीं था. शिवम ने बताया कि एक पल के लिए तो वह खुद भी यकीन नहीं कर पा रहे थे.
शिवम ने बताया कि वह अच्छे रैंक हासिल करने की जरूर सोच रहे थे, लेकिन वह प्रथम स्थान पर आएंगे इसका उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं था. उन्होंने बताया कि सीए बनने के उनके पांच साल की मेहनत के सफर में उन्होंने ना सिर्फ दिल लगाकर पढ़ाई की बल्कि एक मैनेजमेंट और शेड्यूल बना कर हर विषय पर विशेष जोर दिया. इसके साथ ही उन्हें परिवार का भी बराबर का सहयोग मिला.
शिवम ने बताया कि उन्हें सीए फाउंडेशन में रैंक 50 मिली जबकि सीए इंटरमीडिएट में 20वी रैंक हासिल हुई थी. फाइनल में 500 अंक के साथ उन्हें प्रथम स्थान हासिल हुआ. शिवम बताते हैं कि आमतौर पर सीए में रिजल्ट 8-10% से 20-22% तक रहता है. ऐसे में पहले ही अटेम्प्ट में सीए क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स भी 1% ही रहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 500 अंक के साथ एक नया बेंचमार्क भी बनाया है.
शिवम का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य एमबीए या UPSC है. शिवम ने अन्य छात्रों को एक संदेश देते हुए कहा कि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में अगर सिलेबस को बोझ समझेंगे, तो पढ़ाई भी बोझ लगेगी. इसलिए पढ़ाई को हमेशा एंजॉय कीजिए. बता दें, शिवम के पिता पेशे से ज्योतिषी जबकि मां होममेकर हैं. शिवम ने बताया कि अक्टूबर में वह अपनी आर्टिकलशिप खत्म कर रहे हैं. जिसके बाद वह अगले एक-दो साल जॉब करेंगे फिर एमबीए या यूपीएसीसी सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटेंगे.