ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को साफ कर दिया कि वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. उन्होंने ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के मुख्यमंत्री का समर्थन करने एलान किया. शिवसेना प्रमुख शिंदे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत में कहा है कि वो जो भी फैसला लेंगे, उन्हें मंजूर होगा.
शिंदे के सीएम पद की रेस से खुद को अलग करने के बाद यह साफ हो गया है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा. भाजपा आलाकमान ने देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है.
सीएम चेहरे के बारे में बात करते हुए एकनाश शिंदे ने कहा कि कल 28 नवंबर को अमित शाह के नेतृत्व में महायुति में शामिल तीनों दलों की बैठक होगी. जिसमें विस्तृत चर्चा की जाएगी और उसके बाद सीएम पर निर्णय लिया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे की प्रमुख बातें
- मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है. मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना.
- सीएम का मतलब आम आदमी होता है, मैंने इसी सोच के साथ काम किया.
- मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई दिक्कत आती है तो अपने मन में कोई संदेह न लाएं और जो भी फैसला लेंगे, वो फैसला मुझे मंजूर है.
- मैंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन करके कहा है कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
- महायुति की तरफ से जो भी मुख्यमंत्री चुना जाएगा, शिवसैनिक उसका समर्थन करेंगे.
- पीएम मोदी और अमित शाह ने एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा किया है.
- हम नाराज होने वाले लोग नहीं हैं. सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई बाधा नहीं है.
- महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है.
- सीएम पद के बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी.
- मैंने पिछले ढाई साल में राज्य के विकास के लिए बहुत काम किया और हम आगे भी इसी गति से काम करेंगे.
यह भी पढ़ें-एकनाथ शिंदे बोले- मुझे BJP का CM मंजूर, चाहे जिसको बनाएं मुख्यमंत्री