श्योपुर।कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर खुशियां मना रहा है, क्योंकि चीता प्रोजेक्ट के तहत अफीका से लाए गये चीतों में से एक मादा चीता गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि,-"हाई फाइव कूनो साउथ अफ्रीका से आई 5 साल की गामिनी चीता ने आज 5 शावकों को जन्म दिया है, अब इसके बाद भारत में चीता शावकों की संख्या 13 हो गई है".
केंद्रीय वन मंत्री ने दी फ़ील्ड स्टाफ़ को बधाई
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर आगे लिखा कि सभी को बधाई, 'खासकर वन अधिकारियों, पशु चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ को जिन्होंने चीतों के लिए एक तनाव मुक्त वातावरण तैयार किया. इसकी वजह से चीतों का सफलतापूर्वक मिलन हो सका और शावकों का जन्म हुआ. अब कूनो नेशनल पार्क में सभी शावकों को लेकर चीतों की संख्या 26 हो गई है.'
कूनो की सीमा से बाहर जाती रही है 'गामिनी'
बता दें पिछले साल 18 फरवरी 2023 के दिन दक्षिण अफ्रीका चीतों की दूसरी खेप भारत पहुंची थी. जिसमें 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था. इन्हीं में से एक मादा चिता गामिनी थी. इन चीतों को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. उस दौरान नर चीते पवन की तरह मादा चीता गामिनी भी कुनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर चली जाती थी, हालांकि कूनो नेशनल पार्क की टीमों के प्रयास से वापस लौट आती थी.
भारत का चौथा चीता वंश
दक्षिण अफ्रीका के त्वालु कालाहारी रिजर्व से आयी मादा चीता गामिनी ने रविवार को 5 शावकों को जन्मा है. ऐसे में अब भारत में जन्मे चीता शावकों की कुल संख्या 13 हो गई है. ये शावक चौथा चीता वंश हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से लाया गया चीता लॉट का पहला वंश है.