मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

कूनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को दिया जन्म, सभी पूरी तरह स्वस्थ

Cheetah Gamini Birth 5 Cubs: कूनो नेशनल पार्क से फिर खुशखबरी सामने आई है. यहां मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को जन्म दिया है. ये सभी शावक डॉक्टरों निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वास्थ बताये जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

Cheetah Gamini Birth 5 Cubs
मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को दिया जन्म

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 10:34 PM IST

कुनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी

श्योपुर।कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर खुशियां मना रहा है, क्योंकि चीता प्रोजेक्ट के तहत अफीका से लाए गये चीतों में से एक मादा चीता गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि,-"हाई फाइव कूनो साउथ अफ्रीका से आई 5 साल की गामिनी चीता ने आज 5 शावकों को जन्म दिया है, अब इसके बाद भारत में चीता शावकों की संख्या 13 हो गई है".

केंद्रीय वन मंत्री ने दी फ़ील्ड स्टाफ़ को बधाई

केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर आगे लिखा कि सभी को बधाई, 'खासकर वन अधिकारियों, पशु चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ को जिन्होंने चीतों के लिए एक तनाव मुक्त वातावरण तैयार किया. इसकी वजह से चीतों का सफलतापूर्वक मिलन हो सका और शावकों का जन्म हुआ. अब कूनो नेशनल पार्क में सभी शावकों को लेकर चीतों की संख्या 26 हो गई है.'

बच्चों को दुलार करती चीता गामिनी

कूनो की सीमा से बाहर जाती रही है 'गामिनी'

बता दें पिछले साल 18 फरवरी 2023 के दिन दक्षिण अफ्रीका चीतों की दूसरी खेप भारत पहुंची थी. जिसमें 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था. इन्हीं में से एक मादा चिता गामिनी थी. इन चीतों को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. उस दौरान नर चीते पवन की तरह मादा चीता गामिनी भी कुनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर चली जाती थी, हालांकि कूनो नेशनल पार्क की टीमों के प्रयास से वापस लौट आती थी.

भारत का चौथा चीता वंश

दक्षिण अफ्रीका के त्वालु कालाहारी रिजर्व से आयी मादा चीता गामिनी ने रविवार को 5 शावकों को जन्मा है. ऐसे में अब भारत में जन्मे चीता शावकों की कुल संख्या 13 हो गई है. ये शावक चौथा चीता वंश हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से लाया गया चीता लॉट का पहला वंश है.

अठखेलियां करते शावक

वनकर्मियों की हो रही हौसला अफजाई

वन अधिकारियों, पशु चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ टीम लगातार इन शावकों पर नजर बनाये हुए हैं. वहीं चीता शावकों के जन्म पर उनको भी बधाईयां मिल रही हैं. जिन्होंने चीतों के लिए तनाव मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया, जिसकी वजह सफल मेटिंग और शावकों का जन्म हुआ है.

यहां पढ़ें...

कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला ने 3 नहीं 4 शावकों को दिया जन्म, केन्द्रीय वन मंत्री ने फिर ट्विट कर दी जानकारी

कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, मादा चीता ज्वाला ने 3 शावकों को दिया जन्म

कूनो में अब 13 वयस्क, 13 शावक चीते

बता दें कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अब शावकों सहित चीतों की कुल संख्या 26 हो चुकी है. जिसमें 13 शावक और 13 ही वयस्क चीते शामिल हैं. रविवार को जन्मे चीते फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ बताये गये हैं, लेकिन कूनो प्रबंधन पूरी तरह सतर्कता बनाये हुए है.

Last Updated : Mar 10, 2024, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details