मुंबई:महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और पृथ्वीराज चव्हाण ने शनिवार को मुंबई में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन का समर्थन करने के लिए देश की जनता का आभार जताया.
एनसीपी (SCP) नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जहां भी रोड शो और रैलियां कीं, उन जगहों पर एमवीए ने जीत दर्ज की. शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, हमने जीत हासिल की. इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं.'
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी. जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह पहले मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है. अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही 400 का नारा दिया था. अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ...देवेंद्र फडणवीस ने हमसे कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, केंद्र की बीजेपी सरकार का हाल भी वही है.
महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करने आए हैं- पृथ्वीराज चव्हाण
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम सभी आज महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करने और सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आए हैं. महाराष्ट्र की जनता ने एमवीए उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार महाराष्ट्र के भारत गठबंधन के नेता आज मिले हैं.
उन्होंने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जनता का धन्यवाद देने के लिए है. हमें महाराष्ट्र में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं. हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया, वैसा ही प्यार हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा और अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा.
यह भी पढ़ें- शपथ लेते ही युवा सपनों पर प्रहार', NEET परीक्षा मामले में प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, दिग्विजय सिंह ने भी की ये मांग