नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में मोदी सरकार की हैट्रिक की भविष्यवाणी की गई है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात समेत कुछ राज्यों में इस बार भी कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है.
कांग्रेस को एग्जिट पोल के उलट भाजपा का गढ़ माने जाने वाले राज्यों जैसे- गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. यही वजह है कि कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को विभिन्न राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की स्थिति का जायजा लिया.
इस मीटिंग में गुजरात कांग्रेस के प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने राज्य में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का दावा किया. गोहिल का कहना है कि कांग्रेस गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों में से 12 पर भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है और 4-5 सीटें आराम से जीत रही है.