शहडोल।आज हम आपको एक ऐसे गांव की खबर बताने जा रहे हैं. जहां कि इकोनॉमी बंदरों ने बिगाड़ दी है. अब आप के जेहन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या वाकई कोई बंदर किसी गांव की इकोनॉमी बिगाड़ सकता है, तो जनाब ये बिल्कुल सच है. ये अभी से नहीं बल्कि कई सालों से इस गांव के लोगों का बहुत नुकसान कर रहे हैं. आलम ये है कि अब इस गांव का नक्शा ही बदल गया है. घरों में सब्जियां लगाना लोग बंद कर चुके हैं, जहां बंदर हैं, वहां फसल लगाना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती है, इतना ही नहीं अब तो इन बंदरों का आतंक इतना है, कि इस गांव के लोग बहुत ज्यादा परेशान भी हो चुके हैं. अब ये लोगों को काट भी लेते हैं, देखिए ईटीवी भारत की यह ग्राउंड रिपोर्ट.
यहां चलती है सिर्फ बंदरों की हुकूमत
शहडोल जिला मुख्यालय से लगा हुआ है, जंगलों के बीचों-बीच प्राकृतिक सुंदरता की गोद में बसा हुआ है. ग्राम ऐन्ताझर, एक ऐसा गांव जहां जाते ही आपको प्रकृति की असल खूबसूरती देखने को मिलेगी, लेकिन जैसे ही इस गांव में आप एंट्री करेंगे तो इस गांव की सबसे बड़ी समस्या आज दो-तीन दशक से जो बनी हुई है, वो लाल मुंह के बंदरों का आतंक है. गांव में अब इन बंदरों का आतंक इतना बढ़ चुका है, कि अब इनकी संख्या लगभग हजार के करीब ही होगी. पहले कम संख्या में बंदर थे, लेकिन अब संख्या इतनी हो गई है, उस हिसाब से इनका आतंक भी बढ़ चुका है. जिससे इस गांव के ग्रामीण पूरी तरह से परेशान हैं. आलम ये है कि अब इस गांव में सिर्फ बंदरों की हुकूमत चलती है, बंदरों के आगे अब ग्रामीण भी पस्त हो चुके हैं.
बंदरों ने बिगाड़ दी इस गांव की इकोनॉमी
बंदरों की तस्वीरों को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनका गांव में कितना आतंक है. पहले कम संख्या में यह बंदर हुआ करते थे, तो ग्रामीणों के घरों की जो बाड़ी थी वो हरी भरी हुआ करती थी. साल के 12 महीने इस गांव की बाड़ियों से सब्जियां निकलती थी. जो पूरी तरह से जैविक होती थी. साथ ही इससे कई लोगों के घरों की दो वक्त की रोजी रोटी भी चलती थी. कई लोग इन सब्जियों को बेचकर अपना घर भी चलाते थे, लेकिन आज इस गांव की जो बाड़ियां हैं, वो सूनी पड़ी हैं, वहां सब्जियां लगाने की जगह पर आपको बड़े-बड़े घास दिखाई देंगे. इतना ही नहीं अब घरों में लोग कोई भी फसल लगाने से परहेज करते हैं, क्योंकि लागत तो लग जाती है लेकिन मिलने को एक डंठल नहीं होता है.
जिन घरों में सब्जी होती थी और उससे उनका की रोजी-रोटी चलती थी अब उन्होंने अपने रोजगार का अंदाज ही बदल लिया है. उनका कहना है फसल लगाते हैं लेकिन सब कुछ बंदर चट कर जाते हैं, तो फिर किसलिए मेहनत करें. अगर हम यहां मेहनत करेंगे और कुछ नहीं मिलेगा तो घर कैसे चलेगा, इसलिए अब वह घरों की इन बाड़ियों को सूना ही छोड़ देते हैं. जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी इससे फर्क पड़ा है. एक तरह से कहें तो इस गांव के लोगों की आर्थिक इकोनॉमी ही बिगड़ गई है.
बंदरों ने दिया सब्जी व्यापारियों को रोजगार
बंदरों ने दिया सब्जी व्यापारियों को रोजगार अगर इस तरह की बातें करें तो आपको लगेगा कि आखिर कोई बंदर कैसे सब्जी व्यापारियों को रोजगार दे सकता है, लेकिन शहडोल जिले से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर लगे हुए इस गांव में बंदरों ने सच में सब्जी व्यापारियों को एक तरह से रोजगार भी दिया है, क्योंकि पहले इस गांव में हर घर में लोग सब्जी उगा लेते थे, क्योंकि हर घर में पानी की अच्छी व्यवस्था है. लोग इतने तो जरूर संपन्न थे की लागत भी लगा लेते थे और उसी की आमदनी से घर में खाने की सब्जियां भी उगाते थे. लेकिन अब बंदरों की वजह से उनके घरों की बाड़ियां खाली पड़ी है. ऐसे में दूसरे गांव के सब्जी व्यापारी यहां आते हैं और सब्जियां बेचते हैं. इन सब्जी व्यापारियों को भी इस गांव में बंदरों ने एक तरह से रोजगार दिला दिया है.
ग्रामीणों ने बताया बंदरों के आतंक की कहानी
किराना दुकान चला रहे अभिषेक गुप्ता कहते हैं कि 'उनके घर में अच्छी लंबी बाड़ी और अच्छा खासा कुआं भी है. जिसमें कभी पानी खत्म नहीं होता. कुछ साल पहले वह घर में सब्जी लगा लेते थे, जिससे घर के खाने को सब्जी हो जाती थी. इसके अलावा कुछ सब्जी बेच भी लेते थे, लेकिन अब आलम यह है की पूरी बाड़ी खाली पड़ी है. कई सालों से वहां कुछ भी नहीं लग रहे हैं. पूरा फोकस अपने इस किराना व्यापार पर कर रहे हैं. यहां हर कुछ अब खरीद कर मिलता है.