लुधियाना:इन दिनों देशभर में गर्मी का बुरा हाल है, जिससे राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन पंजाब के लुधियाना में युवकों की गर्मी से राहत पाने की कोशिश जानलेवा साबित होगी, उन्होंने सोचा भी नहीं था. दरअसल लुधियाना के कासाबाद गांव के पास सतलुज नदी में 3 युवकों के डूबने से मातम का माहौल है. डूबने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ना ही अभी तक उनके शव ही मिले हैं. बताया जा रहा है कि जहां युवक नहाने गए थे, वहां पानी का बहाव बहुत तेज है. तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दो युवक अभी भी लापता हैं.
उनके साथ मौजूद 2 युवक जिन्हें बचा लिया गया उन्होंने जानकारी दी है कि कल शाम को वे 6 दोस्त नहाने के लिए आए थे, नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव के कारण वे सभी डूबने लगे. इसी बीच डूबते युवकों को देखकर स्थानीय लोगों ने सभी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे दो ही युवकों को वहां से निकाल पाएं. वहीं, चार युवक पानी के तेज बहाव में बह गए, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
लापता युवकों की तलाश जारी
परिजनों ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. सलेम टाबरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. वहीं, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लापता युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस गोताखोरों की भी मदद ले रही है. एसएचओ जगदीप सिंह जाखड़ ने बताया कि अभी तक डूबने वाले अभी दो युवकों की पहचान समीर खान और शाहबाज अंसारी के रूप में हुई है. अभी गोताखोरों की तरफ से 2 अन्य युवकों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई पुख्ता जानकारी दी जा सकेगी. बता दें, लापता युवकों में साहिल, जाहिद, समीर, शमी और शहबाज शामिल हैं.