दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सतलुज नदी में बड़ा हादसा, नहाने गए 6 दोस्तों में से 3 की हुई मौत, दो लापता - Major Accident In Sutlej River - MAJOR ACCIDENT IN SUTLEJ RIVER

Major Accident In Sutlej River: पंजाब के लुधियाना में सतलुज नदी में नहाने गए 6 दोस्त पानी के तेज बहाव के कारण डूब गए. उनमें से तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दो युवक अभी भी लापता हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Major Accident In Sutlej Rive
सतलुज नदी में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 8:03 PM IST

लुधियाना:इन दिनों देशभर में गर्मी का बुरा हाल है, जिससे राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन पंजाब के लुधियाना में युवकों की गर्मी से राहत पाने की कोशिश जानलेवा साबित होगी, उन्होंने सोचा भी नहीं था. दरअसल लुधियाना के कासाबाद गांव के पास सतलुज नदी में 3 युवकों के डूबने से मातम का माहौल है. डूबने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ना ही अभी तक उनके शव ही मिले हैं. बताया जा रहा है कि जहां युवक नहाने गए थे, वहां पानी का बहाव बहुत तेज है. तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दो युवक अभी भी लापता हैं.

उनके साथ मौजूद 2 युवक जिन्हें बचा लिया गया उन्होंने जानकारी दी है कि कल शाम को वे 6 दोस्त नहाने के लिए आए थे, नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव के कारण वे सभी डूबने लगे. इसी बीच डूबते युवकों को देखकर स्थानीय लोगों ने सभी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे दो ही युवकों को वहां से निकाल पाएं. वहीं, चार युवक पानी के तेज बहाव में बह गए, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

लापता युवकों की तलाश जारी
परिजनों ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. सलेम टाबरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. वहीं, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लापता युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस गोताखोरों की भी मदद ले रही है. एसएचओ जगदीप सिंह जाखड़ ने बताया कि अभी तक डूबने वाले अभी दो युवकों की पहचान समीर खान और शाहबाज अंसारी के रूप में हुई है. अभी गोताखोरों की तरफ से 2 अन्य युवकों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई पुख्ता जानकारी दी जा सकेगी. बता दें, लापता युवकों में साहिल, जाहिद, समीर, शमी और शहबाज शामिल हैं.

वहीं, राहत कार्य दल द्वारा बचाव कार्य चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि यहां पानी बहुत गहरा है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई तैरना नहीं जानता है तो उन्हें इस नदी में नहीं आना चाहिए. युवक के साथ नहाने आए दोस्तों ने बताया कि अब वे 6 लोग आए थे और उनमें से 4 डूब गए, जबकि दो को आसपास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें होश आया तो उन्होंने पाया कि उनके दोस्त लापता हैं.

गौरतलब है कि इस दौरान पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर भी ढीली कार्रवाई का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि उन्होंने रात तक उनकी तलाश की, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. परिजनों ने बताया कि जालंधर से टीमें आज सुबह यहां पहुंची हैं और टीमों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. वे सुबह 8 बजे से लगातार नदी में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 10, 2024, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details