दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल यात्रियों की बढ़ सकती है मुसीबत, 7 जुलाई तक 78 ट्रेनें रद्द, 36 के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट - Trains Cancelled - TRAINS CANCELLED

Several Trains Cancelled: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के अंतर्गत आसिफाबाद और रेचनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के निर्माण की वजह से 7 जुलाई तक 78 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसी तरह खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत अंडूल रेलवे स्टेशन में एनआई वर्क के चलते 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर.

several trains cancelled and diverted between Hyderabad-New Delhi Route
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: काजीपेट और बलहारशाह रेलखंड के बीच बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण रेलवे ने 7 जुलाई तक 78 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि 36 ट्रेनों का रूट बदलकर वैकल्पिक रूट पर भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण मध्य रेलवे ने सिकंदराबाद डिवीजन के अंतर्गत आसिफाबाद और रेचनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के निर्माण और कमीशनिंग कार्य को कई ट्रेनों के रद्द होने का कारण बताया है.

6-7 जुलाई तक रद्द और डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

  • काजीपेट-सोलापुर एक्सप्रेस (17003)
  • बलहारशाह-काजीपेट एक्सप्रेस (17004)
  • सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर एक्सप्रेस (12757)
  • सिरपुर कागजनगर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12758)

इसके अलावा, सिकंदराबाद को हजरत निजामुद्दीन, पटना, रक्सौल, दानापुर और सुबदरगंज से जोड़ने वाली ट्रेनें, साथ ही हैदराबाद को गोरखपुर और रक्सौल से जोड़ने वाली ट्रेनें, काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से 7 जुलाई तक रद्द कर दी गई हैं.

रद्द की गईं ट्रेनें:

  • विशाखापट्टनम-नई दिल्ली (20805)
  • नई दिल्ली-विशाखापट्टनम (20806)
  • विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन (12803)
  • निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम (12804)

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • सिकंदराबाद-गोरखपुर (12590)
  • गोरखपुर-सिकंदराबाद (12589)
  • सिकंदराबाद-नई दिल्ली (12723)
  • नई दिल्ली-सिकंदराबाद (12724)

जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, वे अब माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड़ और निजामाबाद से होकर गुजरेंगी.

वहीं, खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत अंडूल रेलवे स्टेशन में एनआई वर्क के चलते 29 जून से 8 जुलाई तक खड़गपुर और चक्रधरपुर डिवीजन से गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों को रद्द किया गया है. वहीं, 11 ट्रेनों के रूट को बदला गया है जबकि, पांच ट्रेनों के खुलने का समय बदला गया है.

रद्द की प्रमुख ट्रेनें

  • हावड़ा-कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (6 और 8 जुलाई को रद्द)
  • मुंबई एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (4 से 6 जुलाई तक रद्द)
  • टाटा-हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस (6 से 8 जुलाई तक रद्द)
  • हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (6 से 8 जुलाई तक रद्द)
  • शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (4 जुलाई को रद्द)

यह भी पढ़ें-लोको-पायलटों को नहीं मिल रहा आराम का समय, इसलिए हो रहे ट्रेन हादसे, सांसद का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details