अहमदाबाद: दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ानी की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. धमकी मिलने के बाद छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई है और वे काफी चिंतित हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमें कई स्थानों पर मौजूद हैं और मामले की आगे की जांच कर रही हैं. कथित तौर पर यह ईमेल एक रूसी हैंडलर ने भेजा है. इससे पहले दिल्ली के स्कूलों में भी बम विस्फोट की धमकी दी गई थी.
इस संबंध में गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) विकास सहाय ने कहा कि अहमदाबाद के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे. हमने बीडीडीएस टीमें, आतंकवाद-रोधी दस्ते की टीमें, अपराध शाखा और साइबर अपराध टीमों को भेजा. जांच पूरी हो चुकी है और कुछ भी नहीं मिला है, ये धमकी भरे ईमेल फर्जी थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुछ भी बरामद नहीं किया है.
दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बम विस्फोट की खबर मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी और आईपीसी 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी.