पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार देर रात ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्करहुई है. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 7 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक-ऑटो में टक्कर में 7 की मौत: बताया जाता है कि ऑटो पटना के मसौढ़ी से नौबतपुर की तरफ जा रही थी, तभी ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. ऑटो में 10 लोग सवार थे, सभी मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
कैसे हुआ हादसा?:मसौढ़ी पितवांस मार्ग के नूरा बाजार के पुलिया के पास ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पानी में गिर गए. मृतक के परिजनों के मुताबिक सभी श्रमिक मसौढ़ी से ऑटो पर सवार होकर खराट गांव जा रहे थे. ये लोग रोजाना मजदूरी के लिए पटना जाते थे और रात को लौटते थे. रविवार रात को भी जब वह लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.
मरने वालों में ज्यादातर मजदूर: मृतकों में 4 लोग डोरीपर गांव, 2 बेगमचक के रहने वाले थे, जबकि ड्राइवर हांसडीह गांव निवासी था. मृतकों की पहचान हासाडीह निवासी 30 वर्षीय सुशील राम (पिता स्वर्गीय शत्रुघन राम) टेंपो ड्राइवर, डोरीपर निवासी 40 वर्षीय मेश बिंद ( पिता शिवनाथ बिन्द), 40 वर्षीय विनय बिन्द (पिता स्वर्गीय संतोषी बिन्द), 30 वर्षीय मतेंद्र बिन्द (पिता भुलेटन बिन्द) 40 वर्षीय उमेश बिन्द (पिता सोमर बिन्द), 30 वर्षीय उमेश बिन्द (पिता मछरू बिन्द) और बेगमचक निवासी उम्र 20 वर्षीय सूरज ठाकुर (पिता अर्जुन ठाकुर) के रूप में हुई है. वहीं 8वां शख्स ट्रक के नीचे गहरे गड्ढे पानी में फंसा हुआ है, जिसको निकालने की कोशिश जारी है.
मौके पर पहुंचीं विधायक रेखा देवी:वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी भी मौके पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए सरकार से मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
"यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. अब तक सात लोगों का शव निकाला गया है. हम देर रात से घटना स्थल पर हैं. सभी मृतक के आश्रितों को हमने सरकार से मांग की है कि 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए."-रेखा देवी, विधायक, मसौढ़ी