बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, पटना में भीषण सड़क हादसा - PATNA ROAD ACCIDENT

पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

ROAD ACCIDENT IN PATNA
पटना में ट्रक और ऑटो में टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 6:34 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 10:23 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार देर रात ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्करहुई है. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 7 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक-ऑटो में टक्कर में 7 की मौत: बताया जाता है कि ऑटो पटना के मसौढ़ी से नौबतपुर की तरफ जा रही थी, तभी ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. ऑटो में 10 लोग सवार थे, सभी मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

पटना सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसा?:मसौढ़ी पितवांस मार्ग के नूरा बाजार के पुलिया के पास ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पानी में गिर गए. मृतक के परिजनों के मुताबिक सभी श्रमिक मसौढ़ी से ऑटो पर सवार होकर खराट गांव जा रहे थे. ये लोग रोजाना मजदूरी के लिए पटना जाते थे और रात को लौटते थे. रविवार रात को भी जब वह लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

शव को निकालते स्थानीय लोग (ETV Bharat)

मरने वालों में ज्यादातर मजदूर: मृतकों में 4 लोग डोरीपर गांव, 2 बेगमचक के रहने वाले थे, जबकि ड्राइवर हांसडीह गांव निवासी था. मृतकों की पहचान हासाडीह निवासी 30 वर्षीय सुशील राम (पिता स्वर्गीय शत्रुघन राम) टेंपो ड्राइवर, डोरीपर निवासी 40 वर्षीय मेश बिंद ( पिता शिवनाथ बिन्द), 40 वर्षीय विनय बिन्द (पिता स्वर्गीय संतोषी बिन्द), 30 वर्षीय मतेंद्र बिन्द (पिता भुलेटन बिन्द) 40 वर्षीय उमेश बिन्द (पिता सोमर बिन्द), 30 वर्षीय उमेश बिन्द (पिता मछरू बिन्द) और बेगमचक निवासी उम्र 20 वर्षीय सूरज ठाकुर (पिता अर्जुन ठाकुर) के रूप में हुई है. वहीं 8वां शख्स ट्रक के नीचे गहरे गड्ढे पानी में फंसा हुआ है, जिसको निकालने की कोशिश जारी है.

मसौढ़ी में भीषण हादसा (ETV Bharat)

मौके पर पहुंचीं विधायक रेखा देवी:वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी भी मौके पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए सरकार से मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

"यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. अब तक सात लोगों का शव निकाला गया है. हम देर रात से घटना स्थल पर हैं. सभी मृतक के आश्रितों को हमने सरकार से मांग की है कि 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए."-रेखा देवी, विधायक, मसौढ़ी

क्या बोली पुलिस?: इस बारे में मसौढ़ी पुलिस ने बताया कि मसौढ़ी थानांतर्गत स्थित नूरा पुल के पास एक ट्रक और एक टेम्पो के बीच टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 मसौढ़ी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां 7 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

"मसौढ़ी के नूरा बाजार के पास ट्रक और ऑटो में ट्क्कर हुई है. कई लोद ऑटो में दब गए हैं, जिनको निकाला जा रहा है. मरने वालों में ज्यादातर मजदूर हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. "- विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी थाना

ये भी पढ़ें:

हादसे में सात लोगों की मौत का जिम्मेवार ड्राइवर गिरफ्तार, आखिर कहां था छिपा?

जब एक साथ पटना के मरीन ड्राइव पर टकरा गई पांच कार, हादसा देखकर दंग रह गए लोग

10 KM तक 6 साल की बच्ची को घसीटता रहा पिकअप, पटना में दर्दनाक हादसा

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत, जमकर बवाल

Last Updated : Feb 24, 2025, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details