आलप्पुझा: करेल के आलप्पुझा जिले के कलारकोड में सोमवार को एक कार और केएसआरटीसी बस के बीच हुई भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित वंदनम मेडिकल कॉलेज के छात्र थे, जो कार में यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान कार केएसआरटीसी सुपरफास्ट बस से टकरा जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बचाव दल को क्षतिग्रस्त वाहन को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा.