आलप्पुझा: केरल के आलप्पुझा जिले के कलारकोड में सोमवार को एक कार और केएसआरटीसी बस के बीच हुई भिड़ंत में पांच एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित वंदनम में टीडी मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र थे. सभी कार में सवार होकर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान कार केएसआरटीसी सुपरफास्ट बस से टकरा गई जिससे यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बचाव दल ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
घायलों को इलाज के लिए वंदनम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से वाहन चलाने की वजह से हादसा हुआ. एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री भी घायल हो गए.
वहीं कार में क्षमता से अधिक कथित तौर पर 11 लोग सवार थे. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने कहा कि भारी बारिश, पुराने वाहन और क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका है. हालांकि, जांच के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा.