दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए, ऑटोमोटिव हथियार बरामद - Encounter in Gadchiroli - ENCOUNTER IN GADCHIROLI

Several Maoist Killed in Encounter in Gadchiroli: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 12 माओवादियों को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से तीन एके-47, दो इंसास राइफल, एक कार्बाइन, एक एसएलआर सहित 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए गए हैं.

Several Maoist Killed in Encounter in Gadchiroli
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 8:54 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक अभियान के दौरान बुधवार को सुरक्षा बलों ने 12 माओवादियों को मार गिराया. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सी-60 बल के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी है. लेकिन उनकी जान खतरे से बाहर है, उन्हें निकाल लिया गया है और नागपुर भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे गढ़चिरौली से एक अभियान शुरू किया गया, जिसमें डिप्टी एसपी (ऑपरेशंस) के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 फोर्स की 7 टीमों को वंडोली गांव में छत्तीसगढ़ सीमा के पास भेजा गया. बताया गया कि पुलिस को गांव के पास 12-15 माओवादियों के डेरा डालने की विश्वसनीय सूचना मिली थी. दोपहर में पुलिस और माओवादियों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हुई. देर शाम तक 6 घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी रुक-रुक कर जारी रही.

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद इलाके की तलाशी में 12 माओवादियों के शव बरामद हुए. साथ ही तीन एके-47, दो इंसास राइफल, एक कार्बाइन, एक एसएलआर सहित 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए गए हैं. मारे गए माओवादियों में से एक की पहचान डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम के रूप में की गई है, टिपागड दलम का प्रभारी था. माओवादियों की आगे की पहचान और इलाके की तलाशी जारी है.

51 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा
वहीं, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने माओवादियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन के लिए सी-60 कमांडो और गढ़चिरौली पुलिस के लिए 51 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है. फडणवीस गढ़चिरौली के संरक्षक मंत्री भी हैं.

यह भी पढ़ें-जेल में बंद नक्सली कमांडर ने रचा इतिहास, पीएचडी प्रवेश परीक्षा में किया टॉप

ABOUT THE AUTHOR

...view details