उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

नकली नोट मामले में 3 और गिरफ्तार, शुभम के खाते में हर महीने आए ₹1 करोड़, पैसों को क्रिप्टो करेंसी में बदलते थे

हल्द्वानी नकली नोट मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन गेमिंग के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में बदलते थे

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

CRYPTO CURRENCY GANG
हल्द्वानी नकली नोट मामला (Photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी:पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड में लाकर नकली नोटों की सप्लाईके मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. नकली नोट चलाने वाले गिरोह के सरगना शुभम वर्मा के बैंक खाते का इस्तेमाल ऑनलाइन गेमिंग से जुटाए जा रही रकम को क्रिप्टो करेंसी में बदलने के लिए किया जा रहा था.

नकली नोट मामले में 3 और गिरफ्तारियां: इस खेल में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक नकली नोट प्रकरण में मामले में मुख्य आरोपी सहित 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लालकुआं निवासी सर्राफ शुभम वर्मा को बीती 9 अक्टूबर को नौ हजार रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में गिरोह के सात और लोगों को 3,46,500 रुपये से अधिक के जाली नोटों के साथ पकड़ा गया.

शुभम वर्मा के अकाउंट में हर महीने 1 करोड़ रुपए आते थे: पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम वर्मा की करंट अकाउंट की जांच की, तो पता चला कि शुभम के अकाउंट की लिमिट दो करोड़ रुपये है. लेकिन पिछले कई महीनों से इस खाते में प्रत्येक महीने करीब एक करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन होता आ रहा था. रकम आने के दो-तीन दिन के भीतर ही निकाल ली जाती थी. संदिग्ध लेनदेन के कारण भारत सरकार की एजेंसी ने शुभम का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था. बैंक प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. मामले में शुभम से पूछताछ हुई तो गेमिंग एप के माध्यम से जालसाजी का मामला सामने आया.

ऑनलाइन गेम से आए पैसों को क्रिप्टो करेंसी में बदलते थे: पुलिस को पूछताछ में पता लगा कि इस खाते से ऑनलाइन गेमिंग एप बाइनेंस और इंस्टाग्राम ग्रुप 99 ईसीएच के जरिये पैसों का निवेश कराया जा रहा है. इसके लिए लोगों को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा जाता और फिर रुपयों को क्रिप्टो कैरेंसी में इंवेस्ट कराया जाता. शुभम के खाते की और जांच की गई तो बरेली के भोजीपुरा के गांव रम्पुरा माफी निवासी रेहान व शाकिर खान और राजस्थान के संदीप पंवार के नाम सामने आए. तीनों अपनी पहचान छिपाकर शुभम के खाते से ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए पैसा डालते थे.

इसके बाद उस रकम को क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से वापस लेते थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. तीनों आरोपियों को 35(3) बीएनएस का नोटिस तामिल कराया गया है.

नानकमत्ता में खैर लकड़ी तस्करी में तीसरा आरोपी गिरफ्तार: उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में खैर की लकड़ी तस्करी के दौरान वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमले में शामिल एक और तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व भी पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नानकमत्ता थाना क्षेत्र में खैर की लकड़ी तस्करी के दौरान वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर एक कर्मचारी को घायल करने वाले एक और तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार आरोपी से टीम ने घटना में शामिल अन्य तस्करों और घटना में प्रयुक्त असलहा के बारे में जानकारी ली है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details