सुकमा: जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स की टीम जिला पुलिस बल के साथ सर्चिंग अभियान पर निकली. फोर्स जब चिंतलनार के मुकर्रम गांव के पास पहुंची तो जंगल में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को नजर आए. फोर्स ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सात लोगों को मौके से धरदबोचा. पकड़े गए लोगों के पास से फोर्स ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी सातों माओवादी संगठन से जुड़े हैं. पकड़े गए लोगों से पुलिस की टीम अब पूछताछ कर रही है.
चिंतलनार से सात हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार:पकड़े गए नक्सलियों के पास से देशी ग्रेनेड लॉन्चर और बीजीएल के गोले बरामद हुए हैं. पकड़े गए माओवादियों के पास से दो किलो का आईईडी भी मिला है. नक्सलियों ने छिपाकर जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर रखे थे पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. बमों के धमाके में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक सामान भी नक्सलियों के पास से मिले हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.