छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सुकमा के मुकर्रम से 7 हार्डकोर नक्सली गिफ्तार, IED और ग्रेनेड लॉन्चर का जखीरा बरामद - Seven hardcore Maoists arrested

सुकमा के चिंतलनार से पुलिस ने सात हार्डकोर माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी माओवादी लंबे वक्त से नक्सली संगठन में एक्टिव हैं. पकड़े गए माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. फोर्स को ये सफलता एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मुकर्रम गांव के पास मिली.

Seven hardcore Maoists arrested
सुकमा के चिंतलनार से सात हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 9:57 PM IST

सुकमा: जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स की टीम जिला पुलिस बल के साथ सर्चिंग अभियान पर निकली. फोर्स जब चिंतलनार के मुकर्रम गांव के पास पहुंची तो जंगल में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को नजर आए. फोर्स ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सात लोगों को मौके से धरदबोचा. पकड़े गए लोगों के पास से फोर्स ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी सातों माओवादी संगठन से जुड़े हैं. पकड़े गए लोगों से पुलिस की टीम अब पूछताछ कर रही है.

चिंतलनार से सात हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार:पकड़े गए नक्सलियों के पास से देशी ग्रेनेड लॉन्चर और बीजीएल के गोले बरामद हुए हैं. पकड़े गए माओवादियों के पास से दो किलो का आईईडी भी मिला है. नक्सलियों ने छिपाकर जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर रखे थे पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. बमों के धमाके में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक सामान भी नक्सलियों के पास से मिले हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

गिरफ्तार किए गए माओवादियों के पास से बैरल ग्रेनेड लॉन्चर जो देशी है वो बरामद हुआ है. ग्रेनेड लॉन्चर में इस्तेमाल होने वाले गोले भी मिले हैं. 1 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है. पकड़े गए नक्सली जिले के सुरपनगुड़ा मिलिशिया के सदस्य हैं. और लंबे वक्त से इलाके में सक्रिय हैं. माओवादियों के पास से नक्सलियों के इस्तेमाल में आने वाले सामान भी मिले हैं. - पुलिस अधिकारी, सुकमा

बस्तर में चल रहा है एंटी नक्सल ऑपरेशन:माओवादियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन को मिल रही सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं. सरकार ने भी साफ किया है कि नक्सली हथियार छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाएं. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान अबतक 100 से ज्यादा नक्सली ढेर हो चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने भी नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील की थी. शाह ने कहा था कि नक्सली हथियार छोड़ दें नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें.

दंतेवाड़ा में 3 हार्डकोर माओवदियों ने आतंक को किया बाय बाय, खत्म हो रहा नक्सलियों का फैलाया तिलिस्म - Naxalites surrendered in Dantewada
माड़ अभियान ने बिगाड़ा नक्सलियों का काम, कंपनी नंबर 1 के पांच नक्सली खल्लास - Save Maad Campaign
अबूझमाड़ में कोहकामेटा से सोनपुर तक चला नक्सल ऑपरेशन, पीएलजीए के पांच लाल लड़ाके ढेर, नक्सलियों को लगा बड़ा धक्का - setback to Naxalites in Bastar

ABOUT THE AUTHOR

...view details