मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

विधायक दिनेश राय मुनमुन पर अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप, सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचने का मामला - SEONI PENCH CANAL WATER CASE

सिवनी से बीजेपी विधायक दिनेश राय पर गंभीर आरोप लगे हैं. मामला पेंच नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंचने से जुड़ा है.

SEONI PENCH CANAL WATER CASE
सिंचाई के लिए किसानों को पानी नहीं मिलने का मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 6:28 PM IST

सिवनी: किसानों को सिंचाई सुविधा के लिये पेंच नहर का पानी समय पर नहीं मिलने पर बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन और उनके कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगा है. जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र डेहरिया और निजी कंपनी के इंजीनियर मयंक कुलश्रेष्ठ समेत कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. साइड इंजीनियर ने मशीनों में तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया है.

सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने का मामला

मामला पेंच नहर के पानी को लेकर है. किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए उनके खेत तक अब तक पानी नहीं पहुंचा है. अधिकारियों ने 4 दिसंबर तक पानी पहुंचने का समय दिया था लेकिन तय तारीख तक पानी नहीं पहुंचने पर मामले ने तूल पकड़ लिया.

विधायक दिनेश राय मुनमुन पर अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप (ETV Bharat)

विधायक ने बुलाई थी किसान चौपाल

बीते दिनों पेंच नहर का पानी किसानों के खेत तक पहुंचाने और किसानों की समस्याएं जानने के लिए चौपाल बुलाई थी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे थे. इस चौपाल में अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था. जिसमें जल संसाधन विभाग द्वारा 2 दिसंबर तक पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 4 दिसंबर तक किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंचा.

पहले सौंपा ज्ञापन फिर पहुंचे पेंच नहर

4 दिसंबर को दोपहर में लगभग 3 बजे के आसपास विधायक अपने समर्थकों और किसानों के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और कलेक्टर संस्कृति जैन को पेंच नहर का पानी नहीं पहुंचने पर ज्ञापन सौंपा. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ 39 नंबर मेन केनाल में चल रहे निर्माण स्थल पर पहुंचे. यहां पेंच नहर के एसडीओ आर के डेहरिया और निजी कंपनी के साइड इंजीनियर मयंक कुल श्रेष्ठ मौजूद थे. उनका आरोप है कि विधायक ने अपने समर्थकों के साथ उनके साथ मारपीट की और मशीनों में तोड़फोड़ की. ज्ञापन सौंपने के बाद विधायक दिनेश रायका कहना था कि "यदि किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा तो अधिकारियों और कंपनी के ठेकेदार को सबक सिखाया जाएगा."

देवरी से बीजेपी विधायक का पारिवारिक झगड़ा पहुंचा थाने, बेटी ने लगाया जान से मारने का आरोप

यूपी के मंत्री के काफिले पर ग्वालियर में हमला,पीएसओ से मारपीट, बदमाशों ने पिस्टल भी छुड़ाई

प्रमुख अभियंता को भी धमकाने का आरोप

जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता अशोक डेहरिया ने बताया कि "7 दिसंबर से पानी देने का निर्णय हो चुका था. कलेक्टर के सामने फोन पर मुझसे पूरी बात हुई थी. इसके बाद भी विधायक ने एसडीओ और कंपनी के सुपरवाइजर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. यहां तक कि मेरे साथ भी अभद्रतापूर्वक तरीके से बातचीत की. ठेकेदार और कर्मचारी अधूरा काम छोड़कर भाग गए हैं. वहीं घायल अधिकारी एसडीओ राजेन्द्र डेहरिया अस्पताल में भर्ती हैं. अब ऐसे में किसानों के खेत तक पानी कैसे पहुंचेगा. वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद पुलिस में मामले की शिकायत की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details