दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरज हत्याकांड का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर गोली मारी - Suraj murder case - SURAJ MURDER CASE

दिल्ली के वेलकम इलाके में सूरज हत्याकांड का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज आया सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर उसको गोली मार दी.

सूरज हत्याकांड का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज
सूरज हत्याकांड का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 10:23 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर इलाके में बुधवार सुबह सूरज नाम के युवक की हत्या कर दी गई. घटना का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि स्कूटी से आए दो बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. स्कूटी से आए बदमाश आवाज देकर बदमाश सूरज को कारखाने से बाहर गली में बुलाते हैं.

कुछ देर उनके बीच बातचीत होती है, तभी उनमें से एक बदमाश बंदूक निकालकर सूरज को गोली मार देता है. गोली मारने के बाद दोनों स्कूटी से भागने लगते हैं जबकि घायल सूरज अपने आप को बचाने के लिए कारखाने की तरफ भागता है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में कहासुनी पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की

इस बीच एक बदमाश दोबारा स्कूटी से उतरता है और सूरज के पास पहुंचकर उसे फिर से गोली मारता है और दोनों बदमाश फरार हो जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिख रहा है कि दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा है. बहरहाल पुलिस हत्या में शमिल बदमाशो की तलाश करने में जुटी है. उत्तर पूर्वी जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है. हत्यारे की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

वहीं सूत्रों की माने तो वसूली को लेकर हत्या हुई है. हर्ष विहार इलाके में मृतक और आरोपियों के बीच ऑटो चालकों से उगाही को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में सूरज की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details