दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौत बनकर उड़ रहा चाइनीज मांझा! गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, 18 साल के लड़के ने भी गवाई जान - CHINESE MANJHA KILLS

चाइनीज मांझे के कारण महाराष्ट्र के एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की जान चली गई. वहीं, पंजाब में 18 साल के पवनदीप सिंह की मौत हो गई.

CHINESE MANJHA KILLS
चाइनीज मांझा प्रतीकात्मक तस्वीर (GETTY IMAGE)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2025, 3:23 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र): मंगलवार को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं, लेकिन पतंग के मांझे की वजह से देशभर में कई हादसे हो चुके हैं. आज महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) दीपक पारधे की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई. घटना के दौरान पारधे अपनी मोटरसाइकिल पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे. सातारा इलाके के सुधाकर नगर में अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उनकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा. वे बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

इस दुखद घटना ने उनके परिवार और पूरे पुलिस विभाग को सदमे में डाल दिया है. इस घटना के बाद से पुलिस चाइनीज मांझा का इस्तेमाल कर पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है. पुलिस ने 18 टीमें बनाई हैं जो ऐसे लोगों की तलाश कर रही हैं. छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर लोगों को हिरासत में लिया जाएगा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस शहर भर में पतंग की दुकानों की तलाशी ले रही है.

नासिक में भी एक युवक की मौत
वहीं, नासिक के पाथर्डी फाटा इलाके में आज चाइनीज मांझे से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले युवक का नाम सोनू धोत्रे है. बता दें कि, नासिक में पिछले डेढ़ महीने में चाइनीज मांझे की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 से 10 लोग घायल हुए हैं. सोनू धोत्रे अपनी बहन को दोपहिया वाहन से देवलाली गांव से पाथर्डी फाटा लेने जा रहा था. इसी दौरान मांझे से गला कटने से सोनू धोत्रे की मौत हो गई. मृतक की शादी दो दिन पहले ही तय हुई थी.

पंजाब में भी एक और जानलेवा घटना
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी जानलेवा घटनाएं देश के अन्य हिस्सों में भी घटित हो रही हैं. पंजाब में, लोहड़ी पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं, जब अमृतसर में एक युवक, पवनदीप सिंह की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई. पवनदीप अपने परिवार का इकलौता बेटा था. मंगलवार को, वह बाइक पर घर से बाहर गया था और लौटते समय अजनाला के पास उसकी गर्दन पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा फंस गई. पवनदीप दुर्घटना के बाद आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अगर उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती.

यह भी पढ़ें-हैदराबाद के कलाकार ने बनाया सोने का सबसे छोटा अनोखा पतंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details