कोलकाता:पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रेल हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक तड़के 5 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा के नॉलपुर में शालीमार सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक किसी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि साप्ताहिक विशेष ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतर गई. बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है. 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. वहीं, डाउन लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है.