छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग, वोटर्स में उत्साह - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Second Phase Voting, CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTION 2024 छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए तीन सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद संतोष पांडेय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सुबह 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सांसद संतोष पांडेय और महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 6567 मतदान केंद्र हैं. 458 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. 23 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. सुबह 9 बजे तक 15.42 परसेंट मतदान हुआ है.
गर्मी में मतदाताओं के लिए जूस
वोटर्स में उत्साह:छत्तीसगढ़ में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही वोटर्स कतार में लगे हैं. बालोद में मतदान केंद्र में जल संरक्षण का संदेश दिया गया. यहां 90 साल की बुजुर्ग मतदाता व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचीं. गरियाबंद के धुर नक्सल क्षेत्र आमामोरा, ओढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. यह दोनों धुर नक्सल क्षेत्र 1200 फीट ऊंची पहाड़ी पर बसे हैं. दोनों मतदान केन्द्रों में 1 हजार से ज्यादा मतदाता हैं.
वोटिंग के लिए लाइन
लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर:लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला. अलबेलापारा की महिला मतदाता वर्षा सिन्हा हल्दी रश्म के बाद मतदान करने पहुंचीं. आज वर्षा सिन्हा की बारात आने वाली है. बारात आने से पहले हल्दी लगी दुल्हन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
दूल्हा दुल्हन ने किया मतदान
कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में नव विवाहित वर वधु रामेश्वर मरकाम ने मतदान किया और सेल्फी भी ली.
बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 185 कचांदुर में दूल्हे दुगेश चन्द्राकर की बारात आज निकलने वाली है. बारात जाने से पहले दूल्हा अपने पिता के साथ कचांदुर के बूथ नंबर 185 पहुंचा और वोट डाला.
बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह
कवर्धा में खराब हुई ईवीएम:राजनांदगांव लोकसभा के कबीरधाम जिले में पिपरिया के 183 मतदान केंद्र के EVM में खराबी आ गई. सुबह 9 बजे से EVM में तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से मतदान लगभग 1 घंटे तक प्रभावित रहा. जिससे मतदान करने आए वोटर्स धूप में परेशान हुए. इससे परेशान होकर कई मतदाता वापस घर लौट गए. काफी देर बाद दूसरी ईवीएम लाकर वोटिंग शुरू की गई.
मतदान का उत्साह, दिव्यांग मतदाता
राजनांदगांव में आपस में भिड़े बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता: टेड़ेसरा मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मतदान केंद्र में जाने से रोकने का आरोप लगाया. भूपेश बघेल ने कहा- टेड़ेसरा मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनके साथ धक्कामुक्की और बदतमीजी भी की. इधर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल के साथ भिलाई से आये लोगों ने महिलाओं से मारपीट और झूमा झटकी की.
राजनांदगांव में हॉकी की नर्सरी वाला मतदान केंद्र
गरियाबंद चुनाव ड्यूटी में जवान ने की खुदकुशी:गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली. सर्विस राइफल से सर पर गोली मार की आत्महत्या. पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर की घटना.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कांग्रेस कार्यकर्ता घायल:कवर्धा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कांग्रेसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. कुकुदुर थाना क्षेत्र के बैगा बाहुल्य क्षेत्र चिंयाडाड़ गांव की घटना है. मतदान केंद्र से 100 मीटर पहले हाईटेंशन के नीचे कांग्रेस ने पंडाल लगाया हुआ था. इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक घायल हो गया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने कांग्रेसियों को हाईटेंशन तार के नीचे पंडाल लगाने से मना किया था.
वोटर्स के लिए आकर्षक सेल्फी जोन
प्रत्याशी और जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान: कांकेर में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने कोरर में मतदान किया. वहीं कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने मंदिर दर्शन के बाद वोट डाला. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा में मतदान किया.कवर्धा में ही पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी मतदान किया. सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़वासियों से मतदान की अपील की है.
नक्सल प्रभावित कांकेर में कड़ी सुरक्षा: कांकेर लोकसभा सीट में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव से पहले यहां 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए थे. ऐसे में नक्सलियों की बौखलाहट को ध्यान में रखकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने ETV भारत को बताया कि कांकेर जिले में सुरक्षा के लिहाज से 100 कंपनियां तैनात की गई है. नक्सल प्रभावित इलाके में 3 लेयर की सुरक्षा बनाई गई है.