दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीयू स्नातक में एडमिशन के लिए दूसरी सूची जारी, एक सीट पर 4 दावेदार, जानें कहां कितनी सीटें - DU UG Admission Second list 2024

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने UG में एडमिशन के लिए रविवार रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इसमें 24,869 विद्यार्थियों को दाखिले का मौका दिया गया है. 30 अगस्त तक स्टूडेंट्स फीस जमा कर एडमिशन ले सकते हैं. पढ़ें, कहां कितनी सीटें है

दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 9:19 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 12:19 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक में दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी कर दी गई. विद्यार्थी सीएसएएस पोर्टल पर लॉगिन करके लिस्ट में अपनी आवंटित सीट, कॉलेज और कोर्स का नाम देख सकते हैं. इस लिस्ट में DU ने 6,100 सीटों के लिए 24,869 विद्यार्थियों को दाखिले का मौका दिया है. यानी एक सीट पर 4 स्टूडेंट्स को मौका दिया गया है. 27 अगस्त शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी सीट स्वीकार करके दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. 30 अगस्त तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि है. विद्यार्थी https://ugadmission.uod.ac.in पर क्लिक करके सभी जानकारियां पा सकते हैं.

बताया जा रहा है कि करीब 6,100 सीटों में से यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कॉलेजों की 2,295 खाली सीटें हैं. इन कॉलेजों के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के 30 से ज्यादा कॉलेजों में भी सीटें खाली हैं, जिसमें दूसरी लिस्ट के दावेदर एडमिशन ले सकते हैं.

इन टॉप कॉलेजों में बची हैं सीटें

कॉलेज का नाम खाली सीटें
हिंदू कॉलेज 195
मिरांडा हाउस महिला कॉलेज 256
सेंट स्टीफेंस कॉलेज 76
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज 228
किरोड़ीमल कॉलेज 276
लेडी श्रीराम कॉलेज 70
हंसराज कॉलेज 359
देशबंधु कॉलेज 577
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज 251
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स 07

तीन घंटे देरी से जारी हुई लिस्टः इससे पहले रविवार शाम पांच बजे आने वाली दूसरी सूची तकनीकी खामी के कारण जारी नहीं हो सकी थी. रात करीब आठ बजे जारी किया गया है. पहली सीट आवंटन सूची में 97,387 विद्यार्थियों को दाखिले का मौका दिया गया था, जिसमें से 83,000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सीटें स्वीकार की थी. उसके बाद 65,843 छात्र-छात्राओं ने फीस जमा करके दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया था.

पहली सूची में 52,838 छात्राओं और 44,549 छात्रों को मौका दिया गया था. इसमें 243 अनाथ बच्चे और 1339 सिंगल गर्ल चाइल्ड को भी दाखिले का मौका दिया गया था. बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली और दूसरी सूची के दाखिले पूरे होने के बाद 29 अगस्त से नया सत्र शुरू होना है. इसके बाद ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले की सूची जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःयह भी पढ़ेंः DU के टॉप टेन कॉलेजों में अब भी है दाखिले का मौका, जानिए किस कोर्स और श्रेणी में खाली बची हैं सीटें

यह भी पढ़ेंःDU के इन कॉलेजों में पहले राउंड में ही भर गईं स्नातक की सीटें, 100 से 300 तक हुए अधिक दाखिले

यह भी पढ़ेंःDU UG Admission: ECA और स्पोर्ट्स कैटेगरी में एडमिशन के लिए इस महीने नहीं जारी होगी लिस्ट, जानें क्यों

Last Updated : Aug 26, 2024, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details