नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम प्रयासों के बाद शनिवार को इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. शनिवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में दोनों ही पार्टी के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा की. सीट शेयरिंग के मामले में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ-साथ है तो पंजाब में दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेगी.
दिल्ली में ऐसे सीट बंटवारा: सूत्रों के हवाले से ईटीवी भारत ने इस संबंध में पहले ही खबर प्रकाशित की थी, जिसपर आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मोहर लगा दी. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीट- नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली पर और कांग्रेस तीन सीट- चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी.
अन्य राज्यों पर भी हुई घोषणा: वहीं पंजाब में सभी 13 सीटों पर दोनों ही पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारेगी और वहां अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा गुजरात में दो सीट भरूच और भावनगर पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और बाकी 24 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. इसी तरह हरियाणा में 9 सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उधर चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी तो गोवा की दोनों सीट पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी.
सीएम ने पहले ही किया था ऐलान: पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और दिल्ली में भी तैयारी पूरी है. इन सब बयानों से इतर अब दोनों ही दलों में जो तय हुआ है, उसके अनुसार दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का मामला लगभग तय हो गया है.
'आप' के लिए बड़ी चुनौती: बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम है. राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी अपने राष्ट्रीय विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है. इससे पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था. इसलिए अब लोकसभा चुनाव में कमबैक करना 'आप' के लिए चुनौती समान है. दिल्ली, पंजाब, गुजरात और हरियाणा जहां आम आदमी पार्टी को लगता है कि बेहतर संभावना है, वहां लोकसभा चुनाव में पार्टी अपना खाता खोलकर धमक दिखाना चाहती है.