जम्मू : डोडा के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद बुधवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ. एक टॉप रैंक के अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि मंगलवार को डोडा के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. उन्होंने कहा कि दो घंटे तक गोलीबारी हुई जिसके बाद तलाशी शुरू की गई जिसे रात में रोक दिया गया. छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को इलाके में व्यापक तलाशी फिर से शुरू की गई है.
जम्मू के कई क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को आतंकवादियों ने कठुआ जिले में सेना के दो वाहनों पर हमला किया. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों ने एक एम4 असॉल्ट राइफल, कवच-भेदी गोलियों और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. सेना की पश्चिमी कमान ने मारे गए सैनिकों की पहचान नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, नायक विनोद सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी और आदर्श नेगी के रूप में की है, जो सभी उत्तराखंड के रहने वाले हैं.