श्रीगंगानगर.जिले के सूरतगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसकी जद में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सूरतगढ़ के निकट एनएच 62 पर करडु फांटे के पास हुआ. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला, बच्ची सहित चार लोग शामिल हैं. वहीं, सभी के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि एक जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि स्कॉर्पियो सवार लोग खाटूश्यामजी का दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि हादसे में स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना के दौरान स्कॉर्पियो में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही घायल महिला को इलाज के लिए सरकार अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालात गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया.