पटनाः बिहार में हीट वेव का असर को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. बुधवार को राज्य के कई जिलों में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका और अन्य कर्मी के बेहोश होने की खबर पर सीएम नीतीश कुमार ने एक्शन लिया. सीएम ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए आदेश जारी किया है. कल यानी 30 मई से लेकर 8 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
स्कूल बंद करने का आदेश: आपको बता दें कि बुधवार को राज्य के कई जिलों में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गई. जमुई, मुंगेर, बांका, शेखपुरा, मोतिहारी, शिवहर सहित कई जिलों में इस तरह की घटना सामने आयी है. जैसे ही इसकी खबर फैली तो पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया लेकिन इसके ठीक बाद सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है.
मुख्य सचिव को आदेशः इसको लेकर सीएम कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए सीएम ने शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को स्कूल बंद करने का निर्देश दिए हैं. इसको तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव नहीं पड़े.
अगले आदेश तक बंद रहेगा स्कूलः सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई करें. अधिसूचना के अनुसार अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेगा जब तक मौसम सामान्य ना हो जाए. सीएम की इस कार्रवाई से स्कूली बच्चों को राहत मिली है.