बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में सभी स्कूल बंद, CM नीतीश ने दिया आदेश, गर्मी से छात्र-छात्राओं के बेहोश होने पर लिया एक्शन - Bihar Schools Closed - BIHAR SCHOOLS CLOSED

Heat Wave In Bihar: बिहार में बढ़ती गर्मी के कारण 100 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. इसी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने गर्मी में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सीएम ने बिहार में हीट वेव के कारण स्कूल बंद करने का दिया आदेश
सीएम ने बिहार में हीट वेव के कारण स्कूल बंद करने का दिया आदेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 6:30 PM IST

Updated : May 29, 2024, 7:12 PM IST

पटनाः बिहार में हीट वेव का असर को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. बुधवार को राज्य के कई जिलों में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका और अन्य कर्मी के बेहोश होने की खबर पर सीएम नीतीश कुमार ने एक्शन लिया. सीएम ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए आदेश जारी किया है. कल यानी 30 मई से लेकर 8 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

स्कूल बंद करने का आदेश: आपको बता दें कि बुधवार को राज्य के कई जिलों में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गई. जमुई, मुंगेर, बांका, शेखपुरा, मोतिहारी, शिवहर सहित कई जिलों में इस तरह की घटना सामने आयी है. जैसे ही इसकी खबर फैली तो पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया लेकिन इसके ठीक बाद सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है.

मुख्य सचिव को आदेशः इसको लेकर सीएम कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए सीएम ने शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को स्कूल बंद करने का निर्देश दिए हैं. इसको तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव नहीं पड़े.

सीएम कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी (ETV Bharat)

अगले आदेश तक बंद रहेगा स्कूलः सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई करें. अधिसूचना के अनुसार अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेगा जब तक मौसम सामान्य ना हो जाए. सीएम की इस कार्रवाई से स्कूली बच्चों को राहत मिली है.

सभी जिलों के डीएम को आदेशः सीएम का निर्देश मिलते ही शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव और राज्य के सभी जिलों के डीएम को पत्र प्रेषित किया गया है. सीएम के निर्देशानुसार 30 मई से 8 जून तक स्कूल बंद करने रखने के लिए कहा है. सरकारी और गैर सरकारी, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी 8 जून तक बंद रहेगा.

अपर मुख्य सचिव और जिलों के डीएम को जारी पत्र (ETV Bharat)

राज्यपाल ने पहले ही दिया था आदेशः बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए राज्यपाल ने पहले ही मुख्य सचिव को जून के प्रथम सप्ताह तक बंद करने का निर्देश दिया था लेकिन उस निर्देश का पालन नहीं किया गया. मुख्य सचिव के स्तर से पत्र शिक्षा विभाग को भेज दिया गया और खानापूर्ति की गई है लेकिन आज बच्चों के बीमार पड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.

100 से अधिक बच्चे बेहोशः बता दें कि बिहार में 100 से अधिक बच्चे बेहोश हो गए. इसमें बेगूसराय में 14, मुंगेर में 6, बांका में 10, शेखपुरा में 24, जमुई में 10, वहीं जमुई के एक स्कूल के सभी बच्चों की तबीतय बिगड़ गई. इसके अलावे मुंगेर में 6 से अधिक बच्चे बीमार हुए. नालंदा में 2 बच्चे बीमार हुए. इसके अलावे कई जिलों में शिक्षिका और रसोइया बीमार हो गई.

यह भी पढ़ेंःबिहार में कहर बनकर टूटी गर्मी, 100 से अधिक स्कूली बच्चे बेहोश, शिक्षक और पुलिसकर्मी भी हीट वेव की चपेट में - Bihar Heat Wave

Last Updated : May 29, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details