उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 बच्चे घायल, पेड़ ने बचाया बड़ा हादसा - pithoragarh school bus accident - PITHORAGARH SCHOOL BUS ACCIDENT

School bus fell into ditch in Berinag Pithoragarh पिथौरागढ़ में दो दिन के अंदर दूसरा सड़क हादसा हो गया है. आज एक स्कूल बस सड़क से 50 फीट नीचे गिर गई. वो तो गनीमत रही कि बस एक पेड़ पर अटक गई. नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. इस हादसे में 2 छात्र घायल हुए हैं.

School bus fell into ditch in Berinag
पिथौरागढ़ हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 23, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 11:17 AM IST

बेरीनाग में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त

पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूरी पर बेरीनाग सानीखेत छलौड़ी मोटर मार्ग हादसा हुआ है. एक निजी स्कूल की बस नंबर UK 04Pa0399 के साथ ये हादसा हुआ है. ये बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी रोड में एक बिजली की लाइन का तार गिरा हुआ था. तार हटाने के लिए बस चालक इन्द्र सिंह बस से बाहर निकाला.

स्कूल बस सड़क से नीचे गिरी: इसी दौरान अचानक बस पीछे को चलने लगी. इस दौरान बस में सवार बच्चे और शिक्षक बस से बाहर उतर गए. लेकिन बस में दो बच्चे रह गये. बस करीब 50 फीट नीचे गिर गई. गनीमत रही कि बस एक पेड़ पर रुक गई. बस गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई. शिक्षक नरेंद्र सिंह धानिक ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला. दोनों बच्चों को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया. वहां पर बच्चों का प्राथमिक उपचार चल रहा है. बच्चों के सिर और हाथ में गंभीर चोट हैं.

बस हादसे में 2 छात्र घायल:बस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. यदि बस पेड़ से नही रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था. स्कूल के स्टाफ ने सीएचसी बेरीनाग पहुंचकर बच्चों का हाल चाल जाना. प्रभारी निरीक्षक उमराव सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कारवाई की जायेगी.

रविवार रात जीप खाई में गिरी थी: पिथौरागढ़ में दो दिन में ये दूसरी सड़क दुर्घटना है. रविवार रात बारात की एक जीप गहरी खाई में गिर गई थी. उस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बारात का वाहन गहरी खाई में गिरा, चार लोगों की मौत, चार घायल

Last Updated : Apr 23, 2024, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details