नई दिल्ली: भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हरियाणा में हिसार के लोगों की आवाज विधानसभा में उठाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरीं, जो फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ आगे चल रही हैं. बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां का मुकाबला वरिष्ठ बीजेपी नेता और मौजूदा विधायक कमल गुप्ता से है.
जिंदल समूह की चेयरपर्सन ने बीजेपी का टिकट न मिलने के बाद हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. जिंदल ने अपने नामांकन की घोषणा के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, "हिसार के लोग मेरा परिवार हैं और यही लोग चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं," उन्होंने कहा कि अगर वह निर्वाचित होती हैं तो विधानसभा में अपने मतदाताओं की आवाजं को मजबूती से उठाएंगी.
सावित्री जिंदल पांचवीं सबसे अमीर भारतीय
28 सितंबर को जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार 36.3 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल पांचवीं सबसे अमीर भारतीय हैं. वह देश की सबसे अमीर महिला हैं और भारत के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में एकमात्र महिला अरबपति भी हैं. 2005 में अपने पति ओम प्रकाश जिंदल की मृत्यु के बाद सावित्री जिंदल ने समूह की बागडोर संभाली, जो स्टील प्रोडक्शन, बिजली उत्पादन, खनन और बंदरगाह सुविधाओं में शामिल है.
भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों हासिल करने वाली सावित्री जिंदल की उपलब्धियां दुनिया भर में महिला उद्यमियों और व्यापारिक नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. 74 वर्षीय सावित्री जिंदल पहले ही दो बार विधायक के रूप में हिसार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.