नई दिल्ली : सतीश कुमार ने रविवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाल लिया. रेल मंत्रालय की ओर से एक बयान में यह जानकारी दी गई. कुमार ने जया वर्मा सिन्हा का स्थान लिया, जो 31 अगस्त, 2024 को सेवानिवृत्त हुई. रेलवे बोर्ड ने कहा, 'मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पहले सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी थी.'
रेलवे बोर्ड के अनुसार, भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा (IRSME) के 1986 बैच के अधिकारी कुमार ने अपने 34 वर्षों से अधिक के शानदार करियर के दौरान भारतीय रेलवे में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, '8 नवंबर, 2022 को उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला, जो सार्वजनिक सेवा की उनकी यात्रा में एक और मील का पत्थर है.'