झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

मंईयां सम्मान के बाद अब इनकी भी सुन लो सरकार! कई महीनों से पेंशन का इंतजार कर रहे लोगों ने सुनाई अपनी पीड़ा - SARVAJAN PENSION SCHEME

झारखंड में सर्वजन पेंशन के लाभार्थियों को कई महीनों से पेंशन नहीं मिली है. इसको लेकर लोग सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे है.

Sarvajan Pension
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2025, 6:25 PM IST

रांची/धनबाद/दुमका/गिरिडीह: आज सीएम हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी. पैसे मिलते ही लाभुकों के चेहरे पर खुशी छा गई. लेकिन वहीं, सीएम हेमंत सोरेन से राज्य की एक बड़ी आबादी को अभी भी उम्मीद है कि जिस तरह मंईयां सम्मान की राशि जारी की गई, उसी तरह उनकी समस्याओं का भी समाधान हो. हम बात कर रहे हैं सर्वजन पेंशन के लाभुकों की.

दरअसल, एक तरफ मंईयां सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया, जो आज भेज भी दिया गया. वहीं, सर्वजन पेंशन के कई लाभुकों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. इससे उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है. वे सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, कई लाभुकों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी समस्याओं का भी समाधान करेगी.

सर्वजन पेंशन योजना के तहत सरकार बुजुर्ग, दिव्यांग, परित्यक्ता, एकल महिला और विधवा आदि को 1000 रुपए प्रति महीने देती है है. लेकिन कई महीनों से ये राशि लाभुकों को नहीं मिल रही है. ईटीवी भारत संवाददाताओं ने अलग-अलग जिलों से ऐसे ही लाभुकों से बात की और उनकी परेशानियां और उनकी राय जानने की कोशिश की.

रांची में कुछ खुश हैं तो कई सरकार से लगा रहे गुहार

सर्वजन पेंशन योजना का हाल जानने ईटीवी भारत की टीम रांची के हरमू टुंगरी टोली, चापूटोली, अरगोड़ा टुंगरी टोली जैसे गांवों में गई. ईटीवी भारत को मिले ज्यादातर बुजुर्ग, वृद्ध और विधवा महिलाओं ने कहा कि उन्हें सर्वजन पेंशन के रूप में हर महीने 1000 रुपये की राशि मिल रही है. वहीं कुछ बुजुर्ग ऐसे भी मिले जिन्हें आज तक इस योजना का लाभ नहीं मिला.

एक वृद्ध महिला ने बताया कि पिछले महीने उनके बैंक खाते में पेंशन की राशि आई थी और उन्होंने बैंक जाकर उस खाते से दो हजार रुपये भी निकाले थे. वहीं उसी गांव की एक वृद्ध विधवा जत्री का कहना है कि वह अपनी विधवा पेंशन की राशि हर महीने नहीं बल्कि हर दो से तीन महीने में निकालती हैं. उन्होंने बताया कि अशोक नगर स्थित उनके बैंक खाते में राशि आई है. क्या वह ईटीवी भारत के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कुछ कहना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में अधिकांश महिला लाभार्थी चेहरे पर मुस्कान के साथ कहती हैं कि जब उन्हें पैसे मिल ही रहे हैं तो उनसे क्या कहें?

रांची की महिलाओं की राय (Etv Bharat)

रांची के चापूटोली में एक फूस के घर के बाहर बैठी वृद्ध और विधवा महिला पालो तिर्की को अब तक न तो वृद्धा पेंशन की राशि मिली है और न ही विधवा पेंशन. लेकिन उन्हें भरोसा है कि अब उन्हें विधवा पेंशन की राशि जरूर मिलेगी और घर चलाने में थोड़ी राहत मिलेगी.

सर्वजन पेंशन की जमीनी हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम गांव में आम लोगों के दरवाजे पर पहुंची. अरगोड़ा टुंगरी टोली में 65 वर्षीय होड्डा तिर्की और उनकी 55-60 वर्षीय पत्नी बुधनी तिर्की से मुलाकात की. दोनों को आज तक वृद्धा पेंशन का कोई लाभ नहीं मिला है.

कुछ साल पहले तक इस बुजुर्ग दंपती को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलता था लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह भी बंद है क्योंकि राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है. होड्डा तिर्की उम्र संबंधी बीमारियों के कारण ज्यादा चल-फिर नहीं पाते हैं लेकिन गांव में वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरने आने वाले लोग यह कहकर आगे बढ़ जाते हैं कि दोनों की उम्र अभी वृद्धा पेंशन पाने की नहीं हुई है. जबकि हेमंत सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन पाने की आयु सीमा घटाकर 50 वर्ष कर दी है.

धनबाद में कई महीनों से नहीं मिली पेंशन की राशि

धनबाद में भी ईटीवी भारत ने सर्वजन पेंशन योजना से प्रभावित लोगों से बात कर उनका हाल जानने की कोशिश की. इस दौरान लाभुकों ने अपनी पीड़ा बताई. बिजोला देवी ने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें विधवा पेंशन का पैसा नहीं मिल रहा है. उन्हें सिर्फ पांच किलो चावल मिलता है. इसी से गुजारा होता है.

वहीं उन्होंने कहा कि उनकी बहू उनके साथ मारपीट करती है. जब पैसा मिलता था तो वह उसका ठीक से ख्याल रखती थी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमें हमारा पेंशन का पैसा दे देती तो आज हमें प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ती. बिजोला ने सरकार से पेंशन की राशि देने की मांग की है.

धनबाद से जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (Etv Bharat)

दिव्यांग हरि कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें तीन महीने से पेंशन नहीं मिली है. उन्होंने सरकार से पैसा देने की गुहार लगाई है. विधवा पेंशन का लाभ ले रही महिला ने बताया कि पहले उसे 1000 रुपये पेंशन मिलता था. लेकिन अब नहीं मिल रहा है. उसने बताया कि उसका कोई नहीं है, न बेटा है और न ही पति. वह दूसरों के घरों में काम कर अपना पेट पालती है. झाड़ू-पोछा और बर्तन मांज कर पेट पालती है.

वरडुभी पंचायत के मुखिया मनोज सिंह ने बताया कि उसके मन में काफी दर्द है. जरूरतमंदों का पेंशन बंद कर दिया गया है. आज वह काफी पीड़ा में है. मुखिया ने बताया कि पंचायत भवन में प्रतिदिन लोग पहुंच रहे हैं. अधिकांश लोग सर्वजन पेंशन के लाभुक हैं. वे अपनी समस्या बताते हैं. उन्हें अपने पैसे से उनकी सेवा करनी पड़ रही है. मुखिया ने सरकार से मांग की है कि जिन लोगों को पहले पेंशन मिल रहा था, उनका भुगतान किया जाए.

दुमका में पेंशन के लिए समाहरणालय का चक्कर काट रहीं महिलाएं

दुमका में ईटीवी भारत की टीम ने सर्वजन पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करने वाले लोगों से बात कर उनकी समस्या जानी. सोमवार को वृद्धा पेंशन क्यों नहीं आ रही है, इसकी जानकारी लेने ननकी देवी दुमका समाहरणालय में पहुंची थीं. जब हमने उनसे बात की तो वे नाराज हो गईं और कहने लगीं कि उनका एक बेटा है जो कुछ नहीं कर रहा, हम इसी एक हजार रुपये पर निर्भर हैं. इसके बावजूद पिछले 05 महीने से वृद्धा पेंशन बंद है. उनका कहना है कि जब से हेमंत सरकार नई योजना लेकर आई है, तब से हम लोगों को यह परेशानी हो रही है. ननकी देवी आंखों में आंसू लिए गुहार लगा रही हैं कि जल्द से जल्द हमारी पेंशन चालू की जाए.

दुमका से जानकारी देते संवाददाता मनोज केसरी (Etv Bharat)

विधवा पेंशन पाने वाली दुमका की बबीता जायसवाल और रीना रुज ने बताया कि पिछले 04 महीने से हमें यह राशि नहीं मिली है, जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि अब मेरे पति इस दुनिया में नहीं हैं, जिनके भरोसे हमारा जीवन चल रहा था. वे दोनों सरकार से मांग कर रही हैं कि जल्द ही यह राशि चालू की जाए, इसके साथ ही उनकी यह भी मांग है कि जैसे मंईयां सम्मान योजना में 2500 रुपए दिए जा रहे हैं, वैसे ही हमें भी मिले, क्योंकि हम पूरी तरह से असहाय हो गए हैं.

दुमका जिले के दिव्यांग सेवा समिति के सचिव विजेंद्र प्रसाद साह से भी बात की गई. उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से हमारी दिव्यांग पेंशन बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि दुमका जिले में दस हजार से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है लेकिन इस राशि के बंद होने से वे काफी परेशान हैं, सरकार को इसे तुरंत शुरू करना चाहिए.

गिरिडीह में लोग सरकार से नाराज

गिरिडीह में कई वृद्ध, दिव्यांग और विधवाएं निराश हैं. निराशा की वजह सर्वजन पेंशन है. पिछले चार-पांच महीने से उन्हें कोई पेंशन नहीं मिली है. ईटीवी भारत ने सोमवार को उनसे बात की. दिव्यांग नारायण नाई, बालेश्वर दास ने बताया कि उन्हें पांच महीने से पेंशन नहीं मिली है. उनका कहना है कि सरकार 50 साल की महिलाओं को 2500 रुपये दे रही है तो उन्हें भी पेंशन मिलनी चाहिए. वहीं, वृद्ध महिलाओं का कहना है कि उन्हें भी 2500 रुपये पेंशन मिलनी चाहिए.

गिरिडीह से जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (Etv Bharat)

सर्वजन पेंशन के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों से भी शिकायत है. उनका कहना है कि महिलाओं और युवतियों को मानदेय दिया जा रहा है, लेकिन उनकी पेंशन बंद करना कहां से सही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनकी पेंशन का भुगतान किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

जनवरी में मंईयां और सर्वजन लाभुकों पर होगी पैसों की बरसात, चंद दिनों के भीतर खातों में ट्रांसफर होंगे 3147 करोड़ रुपये

सर्वजन पेंशन लंबित होने पर सियासत, बीजेपी ने कहा- युवाओं के बाद बुजुर्गों को छला, जेएमएम ने कहा- हर हाल में पूरा होगा कमिटमेंट

राज्य में महिलाओं को अब 50 साल में ही वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी, सीएम चंपाई सोरेन ने की योजना की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details