बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

माता-पिता से आशीर्वाद लेकर चुनावी अखाड़े में कूदीं रोहिणी आचार्य, सोनपुर में रोड शो - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rohini Acharya Election Campaign: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य आज से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. वह सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से होगा.

Rohini Acharya
Rohini Acharya

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 7:18 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 12:09 PM IST

सोनपुर के लिए निकलीं रोहिणी आचार्य

छपरा: राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ-साथरोहिणी आचार्यभी इस बार लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाएंगी. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से उनको सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा रहा है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उनका प्रत्याशी बनना तय है. रोहिणी ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सारण की जनता से समर्थन और जनसंपर्क अभियान में शामिल होने की अपील की है. वहीं, आज वह सोनपुर में रोड शो करेंगी. माता-पिता से आशीर्वाद लेकर वह सोनपुर के लिए निकल चुकी हैं.

"कल हमारे पूरे परिवार ने बाबा हरिहरनाथ की पूजा की थी. आज मैंने अपने माता-पिता और सास-ससुर का आशीर्वाद लिया और अब छपरा की जनता के बीच में जा रही हूं. आपलोग भी अपनी बहन-बेटी को आशीर्वाद दीजिए. वहां रोड शो होगा, जिसमें मैं अपने मुद्दों को लेकर बातचीत करूंगी."-रोहिणी आचार्य, संभावित आरजेडी प्रत्याशी, सारण लोकसभा सीट

सोनपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत: सारण लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की संभावति उम्मीदवार रोहिणी आचार्य आज से सारण लोकसभा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. इसकी शुरुआत सोनपुर के बजरंग चौक से होते हुए परमानद पुर, नया गांव, शीतलपुर और दिघवारा होते हुए आमी के मां अम्बिका भवानी मंदिर में दर्शन करने के बाद डोरीगंज होते हुए छपरा पहुंचेगी.

जनसंपर्क के माध्यम से जन समर्थन जुटाएंगी:छपरा में रात्रि विश्राम करने के बाद वे सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों का दौरा कर वापस पटना लौटेंगी. वे जिले के गड़खा, छपरा सदर, मढ़ौरा, अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी और घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगी. इस बात की जानकारी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्या को काफी जनसमर्थन मिल रहा है और उनको इन सारी जगहों से गुजरने में काफी समय लगेगा.

Rohini Acharya

"आरजेडी उम्मीदवार के रूप में रोहिणी की जीत पक्की है. जो आसमान मे उड़ने वाले लोग हैं, इस बार उन्हें जमीनी रूप से जुड़े हुए लोगों से पाला पड़ा है. इस बार राजीव प्रताप रुडी हैट्रिक लगाने का सपना भूल जाएं."-सुनील कुमार सिंह, विधान पार्षद, आरजेडी

बाबा हरिहरनाथ से लिया आशीर्वाद:इससे पहले सोमवार को लालू परिवार ने सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया. इस दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद थे. माना जाता है कि लालू परिवार को बाबा हरिहरनाथ में गहरी आस्था है. यही वजह है कि कोई भी बड़े कार्य करने से पहले लालू इस मंदिर में पूजा करने जरूर आते हैं.

Rohini Acharya

सारण लालू फैमिली की पारंपरिक सीट:जिस सारण सीट से रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं, वह लालू परिवार की पारंपरिक सीट रही है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव इस सीट से पहली बार 1977 में चुनाव जीते थे. उसके बाद 1989, 2004 और 2009 में जीत हासिल की थी. हालांकि 2014 में राबड़ी देवी और 2019 में लालू के समधि चंद्रिका राय को रुडी के हाथों शिकस्त मिली थी.

ये भी पढ़ें:

'सिंगापुर में बैठकर हम अकेले सब की नाक में दम किए हुए थे अब..' सारण की धरती से रोहिणी आचार्य की हुंकार - lok sabha election 2024

रोहिणी की पॉलिटिकल लॉन्चिंग से पहले भगवान की शरण में लालू परिवार, बाबा हरिहरनाथ से लिया आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024

'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 2, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details