देहरादून (उत्तराखंड):लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दो लोकसभा सीटों को अभी होल्ड पर रखा गया है. पौड़ी और हरिद्वार ये वो दो लोकसभा सीट हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से ज्यादा हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर चर्चाएं तेज हैं. हरिद्वार को लेकर हर राजनीतिक दल सक्रिय और गंभीर है. यहां से उम्मीदवारी करने वाले नेताओं को हर तरीके से पार्टी परखती है. हरिद्वार का नाम सुनते ही मन में गंगा, मंदिर और आश्रम अखाड़े के साथ-साथ साधु संतों की छवि सामने आती है. काफी हद तक इन आश्रम, अखाड़े और साधु संतों के चरणों में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी और तमाम दलों के नेता आए दिन बैठे रहते हैं. जब बात चुनाव में संतो को टिकट देने की आती है तो दोनों ही प्रमुख पार्टियों के माथे पर बाल आ जाता है. कई बार तो पार्टी के आला कमान को खुद साधु संतों के सामने हाथ जोड़ने पड़ते हैं.
जनता को नहीं भाती संतों की नेतागिरी: हरिद्वार लोकसभा सीट पर लंबे समय से संतों को टिकट देने की मांग उठती रहती है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों दलों ने कई बार संतों पर दांव भी खेला है, मगर संतों को इसमें सफलता नहीं मिलती. अभी की स्थिति को लेकर जानकार बताते हैं दोनों ही दलों ने फिलहाल किसी भी संत का नाम पैनल तक में नहीं भेजा है. दरअसल, हरिद्वार के वोटर साधु संतों को आध्यात्मिक रूप से बहुत तवज्जो देते हैं लेकिन जैसे ही बात राजनेता बनने की आती है तो यहां की जनता उन्हें इस रूप में स्वीकार नहीं करती. एक या दो अपवाद छोड़ दें तो अमूमन राजनीतिक दलों ने टिकट देने के मामले में संतों से तौबा ही की है.
लंबी है चुनाव लड़ने वाले संतो की लिस्ट: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही लिस्ट जारी कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल टिहरी लोकसभा के साथ-साथ अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हरिद्वार और पौड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नाम तय नहीं किये हैं. संत समाज चाहता है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर अगर किसी संत को टिकट मिलता है तो वह इस सीट के साथ-साथ पार्टी को भी फायदा पहुंचाएंगे. आध्यात्मिक नगरी होने के कारण संत यहां के हालात और यहां के विकास पर अधिक ध्यान दे सकते हैं. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज लगातार यह मांग कर रहे हैं कि किसी एक संत को भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतारे. बताया जाता है कि रवींद्र पुरी ने भी अपना बायोडाटा पार्टी आलाकमान को किसी महत्वपूर्ण सोर्स के माध्यम से भेजा है. इसके साथ ही हरिद्वार के एक बड़े संत आर्य समाजी स्वामी यतीश्वरानंद के लिए भी पैरवी कर रहे हैं. साथ ही साथ संतों में अगर बात की जाए तो एक बार हरीश रावत से हार चुके स्वामी यतींद्रानंद को भी चुनाव लड़वाने की मांग संतों की तरफ की जा रही है. इसके साथ ही हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.