सागर: फिलहाल देश और दुनिया में प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा चल रही है. हजारों तरफ महाकुंभ की तस्वीरें और वीडियो नजर आ रहे हैं. लेकिन बुंदेलखंड की सुरखी विधानसभा में दूसरे ही महाकुंभ की चर्चा है. दरअसल सुरखी विधानसभा में हर साल क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. इस महाकुंभ में विधानसभा के सभी गांवों की टीमें हिस्सा लेती हैं. करीब तीन महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा टीमें और हजारों की संख्या में खिलाड़ी शिरकत करते हैं.
क्रिकेट महाकुंभ का आगाज
इस क्रिकेट महाकुंभ की चर्चा इसलिए जोरों पर है, क्योंकि इसे लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिल चुकी है. सबसे ज्यादा टीमें और सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के आधार पर इसे वर्ल्ड रिकार्ड में जगह दी गयी है. इस साल क्रिकेट महाकुंभ का आगाज हो चुका है और सुरखी विधायक सहित मोहन यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इसका भव्य शुभारंभ किया है.
तीन महीने चलता है क्रिकेट महाकुंभ (ETV Bharat) तीन महीने चलता है क्रिकेट महाकुंभ
आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र हर साल आयोजित होने वाले अपने विशेष आयोजन क्रिकेट महाकुंभ को लेकर फिर चर्चाओं में है. विधानसभा स्तर पर गांव-गांव की टीमें के बीच होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ का उद्घाटन गुरुवार को सुरखी के चक्र मैदान पर सुरखी विधायक और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सैंकडों टीमें और हजारों खिलाड़ी शिरकत करते हैं. ये आयोजन 16 जनवरी से शुरू हुआ जो आगामी तीन महीने तक चलेगा.
क्रिकेट टूर्नामेंट में हजारों खिलाड़ियों ने लिया भाग (ETV Bharat) लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज क्रिकेट महाकुंभ
इस क्रिकेट महाकुंभ की बात करें, तो इसे विश्व स्तर पर भी ख्याति मिल चुकी है. क्योंकि एक विधानसभा स्तर पर विशाल भागीदारी के लिए इसे लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह दी गयी है. पिछले साल हुए आयोजन में 610 टीमों के करीब 9500 खिलाड़ियों की भागीदारी के कारण इसे विश्व रिकार्ड माना गया था. इस बार भी आयोजन को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के प्रयास चल रहे हैं. उद्घाटन के पहले 550 से ज्यादा टीमें अपनी एंट्री करा चुकी हैं.
क्रिक्रेट खेलने उतरती हैं 500 से ऊपर टीमें (ETV Bharat) सुरखी विधानसभा की 5 जगहों पर आयोजन
क्रिकेट महाकुंभ की बात करें, तो ये आयोजन सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जाता है. जिसमें सुरखी, बिलहरा, जैसीनगर, सीहोरो और राहतगढ़ प्रमुख है. जहां महाकुंभ के लिए मैदान तैयार हो चुके हैं. खिलाड़ियों के साथ मैच देखने पहुंचने वाले दर्शकों को भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. आज सुरखी के चक्र मैदान से शुरूआत हो चुकी है. अब 17 जनवरी को राहतगढ़, 18 जनवरी को बिलहरा, 19 जनवरी को जैसीनगर और 20 जनवरी को सीहोरा में मैच आयोजित होंगे.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया उद्घाटन (ETV Bharat) युवा शक्ति संगठन का प्रयास
युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि, ''ये आयोजन युवा शक्ति संगठन द्वारा कराया जाता है. क्रिकेट महाकुंभ को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट में सुरखी विधानसभा के हजारों युवाओं की भागीदारी और सहयोग रहता है. विधानसभा क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के साथ ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच है. जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिलाड़ी सुरखी या सागर ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.''
आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि, ''युवा शक्ति संगठन के प्रयासों से आयोजन सफलता के नए आयाम रच रहा है. इस आयोजन से न केवल खेल प्रतिभाओं को मौका मिलता है. बल्कि समाज में भाईचारे और एकता का संदेश भी जाता है.'' वहीं, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, ''ऐसे आयोजन से खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. इस महाकुंभ से खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा भी मिलेगी.''