चंडीगढ़:गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में बर्खास्त किए गए डीएसपी गुरशेर सिंह संधू के विदेश भागने की आशंका है. पंजाब पुलिस ने अब गुरशेर सिंह संधू के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. गुरशेर को पूछताछ में शामिल होने के लिए 4 बार नोटिस जारी किया गया था. हालांकि वह एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए. गुरशेर के खिलाफ काउंटर इंटेलिजेंस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक वह अमेरिका भाग गया है.
लॉरेंस बिश्नोई के कस्टोडियल इंटरव्यू का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट तक पहुंचा. विशेष डीजीपी पंजाब पुलिस प्रबोध कुमार और मानवाधिकार आयोग की देखरेख में एसआईटी को एक जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी. जांच से पता चला कि लॉरेंस से पुलिस हिरासत में बातचीत की गई थी. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में लापरवाही के कई सबूत पेश किए.
रिपोर्ट के मुताबिक इन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लॉरेंस ने खरड़ के सीआईए स्टाफ थाने में इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के लिए एक खास तरीके की योजना बनाई गई थी जिसमें गुरशेर संधू समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. जबकि पंजाब पुलिस के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात से साफ इनकार कर दिया था कि ये इंटरव्यू पंजाब की किसी भी जेल में नहीं हुआ है.
कौन हैं गुरशेर सिंह संधू?
बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह संधू एक समय अपने वरिष्ठ अधिकारियों की आंखों का तारा थे. 2016 बैच के पंजाब पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारी गुरशेर संधू ने पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सहायक कमांडेंट के रूप में कार्य किया था. जालंधर के एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाले गुरशेर संधू दो बेटियों के पिता भी हैं. संधू के परिवार के पास कई पेट्रोल पंप हैं. साल 2017 में उन्होंने मोहाली में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर नौकरी शुरू की. इसके बाद वह मोहाली के मुल्लांपुर थाने में भी बतौर SHO तैनात रहे.
परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में अपना समय पूरा करने के बाद, उन्हें फतेहगढ़ साहिब जिले के कस्बा अमलोह में डीएसपी के रूप में तैनात किया गया. इसके बाद वह मोहाली में डीएसपी सिटी, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन और डीएसपी स्पेशल सेल रहे. गुरशेर संधू को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता था. 5-6 ऐसे एनकाउंटर हुए जहां गैंगस्टरों को पैरों में गोली मारकर पकड़ा.
नायक से खलनायक बनी कहानी:मार्च 2023 में लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद उनके खिलाफ आवाजें उठने लगीं. मोहाली के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को नोटिस के माध्यम से आव्रजन धोखाधड़ी के दो मामलों में गुरशेर संधू की संलिप्तता की जांच की मांग की. अक्टूबर 2024 में एक बिल्डर बलजिंदर सिंह के खिलाफ भी मनगढ़ंत मामला बनाकर पैसे ऐंठने का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद डीजीपी की ओर से की गई जांच में गुरशेर संधू के खिलाफ सबूत मिले.