अजमेर.अजमेर के आगे मदार स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है. स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से आ रही एक ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे वो बेपटरी हो गई है. दरअसल, साबरमती एक्सप्रेस ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल किसी यात्री के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. मौके पर राहत कार्य शुरू हो चुका है. सहायता के लिए रेलवे ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित की है.
रेलवे में जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12548 साबरमती आगरा कैंट ट्रैन पटरी से उतर गई है. रात 1 बजकर 4 मिनट पर यह हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, ट्रेन में सवार रेल यात्रियों में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए समीप ही अस्पताल में ले जाया गया है. दुर्घटना स्थल पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. वहीं, दुर्घटना राहत गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है. ट्रैक का रेस्टोरेशन का कार्य शुरू हो चुका है. ट्रेन के (रियर पोर्शन) पीछे के भाग को अजमेर रेलवे स्टेशन की ओर ले जाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ट्रैक को वापस शुरू होने में 8 घंटे का समय लगेगा. हादसे की वजह से पांच ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. हादसे का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. ट्रेन में बैठे यात्रियों को अन्य ट्रेन से अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया है.