राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, चार बोगियां पटरी से उतरी

अजमेर के आगे मदार स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से आ रही साबरमती एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी, जिससे सुपरफास्ट ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी हो गई है. घटना में साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल किसी यात्री के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

Train Accident In Ajmer
मालगाड़ी से टकराई साबरमती एक्सप्रेस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 7:41 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 11:08 AM IST

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ

अजमेर.अजमेर के आगे मदार स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है. स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से आ रही एक ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे वो बेपटरी हो गई है. दरअसल, साबरमती एक्सप्रेस ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल किसी यात्री के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. मौके पर राहत कार्य शुरू हो चुका है. सहायता के लिए रेलवे ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित की है.

रेलवे में जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12548 साबरमती आगरा कैंट ट्रैन पटरी से उतर गई है. रात 1 बजकर 4 मिनट पर यह हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, ट्रेन में सवार रेल यात्रियों में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए समीप ही अस्पताल में ले जाया गया है. दुर्घटना स्थल पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. वहीं, दुर्घटना राहत गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है. ट्रैक का रेस्टोरेशन का कार्य शुरू हो चुका है. ट्रेन के (रियर पोर्शन) पीछे के भाग को अजमेर रेलवे स्टेशन की ओर ले जाया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ घटनास्थल पर पहुंचे

बताया जा रहा है कि ट्रैक को वापस शुरू होने में 8 घंटे का समय लगेगा. हादसे की वजह से पांच ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. हादसे का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. ट्रेन में बैठे यात्रियों को अन्य ट्रेन से अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया है.

Train Accident In Rajasthan

इसे भी पढ़ें :कोटा में बेपटरी हुई जोधपुर-भोपाल ट्रेन, टला बड़ा रेल हादसा

ये ट्रेनें हुई रद्द :गाड़ी संख्या 12065 अजमेर- दिल्ली-सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर- आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाड़ी और, गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है.

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तित :

  • गाड़ी संख्या 12915 साबरमती दिल्ली रेल सेवा
  • गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार रेल सेवा

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी : हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को अजमेर जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इधर, ट्रेन में सवार रेल यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनके चाय पानी की व्यवस्था की गई है. ट्रेक का कार्य पूरा होने के बाद रेल यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा. मौके पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है.

Last Updated : Mar 18, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details