रांचीः सत्ताधारी दल के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. विशेष चार्टर्ड विमान से सभी विधायकों को भेजने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 35 विधायकों को भेजा जाएगा. जबकि कुछ करीबी विधायक रांची में ही रह सकते हैं.
रांची एयरपोर्ट के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10:30 बजे तक विशेष चार्टर्ड विमान भी आ रहा है. चार्टर्ड विमान आने की सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. मौसम खराब होने की वजह से विमान आने में देरी हो सकती है.
बता दें कि ईडी की कार्रवाई के बाद से झारखंड में उथल पुथल मचा हुआ है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्हें ईडी ने जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उन्हें रांची ईडी ऑफिस में रखा गया है. वहीं राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. उधर चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. जल्द ही वो शपथ लेंगे. हालांकि अभी तक राजभवन से शपथ ग्रहण को लेकर कोई बात स्पष्ट नहीं है.
झारखंड में सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 विधायक चाहिए. महागठबंधन के पास कुल 47 विधायक है, एक विधायक का उन्हें बाहर से समर्थन भी प्राप्त है. वहीं विपक्ष की एनडीए के पास कुल 30 सीट है. हालांकि महागठबंधन के पास सरकार बनाने के पर्याप्त आंकड़े हैं, लेकिन वो किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहेंगे. इसलिए विधायकों को शिफ्ट करने की खबर आ रही है. इससे पहले भी सत्ताधारी विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कराया गया था.