कवर्धा: कवर्धा के लोहारडीह गांव में हत्या के बाद बवाल बढ़ गया है. यहां हत्या का आरोप लगाकर लोगों ने पूर्व सरपंच के मकान में आग लगा दी है. इस आगजनी में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक आदमी लापता है. इस दौरान लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद पथराव हुआ. इस पथराव में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव और दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. संदेह जताया जा रहा है कि आगजनी में पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आगजनी में जो लाश बरामद हुई है वह पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू की है, लेकिन इस पुष्टि नहीं हो पाई है.
गांव वालों ने पुलिस को रोका: लोहारीडीह गांव में बवाल के बाद लोगों ने पुलिस वालों को गांव में घुसने नहीं दिया. एसपी समेत पुलिस जवानों के साथ झूमा झटकी और पथराव की गई है. इस पथराव की घटना में एसपी अभिषेक पल्लव समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को बढ़ता देख जिलेभर से पुलिस जवान और सैकड़ों बटालियन के जवानों को बुलाया गया है. जिसके बाद ग्रामीण गांव छोड़कर फरार हो गये. तब जाकर पुलिस गांव में घुस पाई, और स्थिति को कंट्रोल किया.
पूर्व सरपंच का मकान जलकर राख: ग्रामीणों की आगजनी से पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू का मकान पुरी तरह जलकर खाक हो चुका है. परिवार के लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आग पर काबू पाया. घटना के आरोप लगभग 80 से अधिक महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.
कैसे कवर्धा के लोहारीडीह में मचा बवाल ?: रविवार की सुबह कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रसाद साहू नाम के शख्स की लाश गांव से लगभग दस किलोमीटर दूर बरामद हुई. यह शव एमपी के जंगल में पेड़ पर लटकती हुई मिली. युवक की मौत की बात जैसे ही गांव में पहुंची लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. लोगों ने गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए मकान को घेर लिया. उसके बाद रघुनाथ साहू के परिवार के महिला, पुरुष और बच्चों से मारपीट करने लगे और घर को आग के हवाले कर दिया.