बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दौरा हुआ है. मोहन भागवत अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे थे. जहां मोहन भागवत बिलासपुर जूना के आरएसएस ऑफिस में पहुंचे.इस दौरान मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों से मुलाकात भी की.साथ ही साथ संगठन पदाधिकारियों से चर्चा की.
छत्तीसगढ़ में संघ प्रमुख मोहन भागवत का दौरा, क्या बंद कमरे में बना मिशन 2024 का प्लान - Lok Sabha elections 2024
छत्तीसगढ़ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दौरा हुआ.इस दौरे की खास बात ये रही कि मोहन भागवत ने आरएसएस पदाधिकारी और स्वयंसेवकों से बंद कमरे में चर्चा की.इस दौरान बीजेपी नेताओं ने मोहन भागवत से सौजन्य मुलाकात भी की.लेकिन दौरे में किसे क्या टास्क मिला,इसका खुलासा नहीं हो सका.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 30, 2024, 6:31 PM IST
|Updated : Apr 2, 2024, 3:45 PM IST
क्यों छत्तीसगढ़ आए मोहन भागवत ?: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिलासपुर दौरे के कई मायने निकलकर सामने आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं.विधानसभा की ही तरह इस बार भी आरएसएस चुनाव में एक्टिव मोड पर रहेगी.मोहन भागवत का दौरा चुनाव से संबंधित तैयारियों और रणनीतियों को लेकर भी हो सकता है.आने वाले चुनाव में संगठन की तैयारी और चुनाव में भागीदारी के साथ स्वयंसेवकों को दिशा निर्देश देने के लिए भी ये दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.हमेशा की तरह इस बार भी आरएसएस चीफ ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
बीजेपी विधायकों ने की सौजन्य मुलाकात :इस दौरान आरएसएस प्रमुख ने बिलासपुर आरएसएस कार्यालय में चल रहे रिनोवेशन का जायजा लिया. इस दौरान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मोहन भागवत ने सौजन्य मुलाकात की.आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बिलासपुर के बाद अमरकंटक की ओर चले गए . जहां से मोहन भागवत मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे.