केंद्रपाड़ा: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक विशाल इंडियन रॉक पाइथन (अजगर सांप) का रेस्क्यू किया गया. खबर के मुताबिक, अजगर की लंबाई 18.5 फीट बताई गई है. वन विभाग के मुताबिक, राजेंद्र नारायणपुर गांव के पास एक खेत में शुक्रवार को एक खेत में रात के 9 बजे इस भीमकाय अजगर को देखा गया. जहां से उसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के राजेंद्र नारायणपुर गांव में एक जख्मी रॉक पाइथन को देखने के बाद उसे बचा लिया. उन्होंने बताया कि, अजगर के सिर पर मामूली चोट लगी थी. डीएफओ ने कहा, अजगर को बचाने के बाद उसे एक बड़े से लोहे के पिंजरे में रखा गया. उसके बाद एक पशु चिकित्सक ने वहां पहुंचकर उसका इलाज किया.
ओडिशा में अजगर का रेसक्यू (ETV Bharat) कुछ समय के बाद अजगर ठीक हो गया. उसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने रॉक पाइथन को भीतरकनिका के घने जंगल में जाकर छोड़ दिया. वन विभाग ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि, यह अजगर अब तक के बचाए गए सभी अजगरों से काफी बड़ा है.
रॉक पाइथन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अजगर भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय इलाकों में पाई जानी वाली एक बड़ी अजगर की प्रजाति है. इंडियन रॉक पाइथन और एशियन रॉक पाइथन बर्मीज पाइथन से छोटा होता है. हालांकि, यह दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक है. रॉक पाइथन बर्मीज पाइथन के मुकाबले हल्के रंग का होता है. सभी अजगरों की तरह यह भी विषहीन होता है.
ये भी पढ़ें:सांप काटने के मामलों को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, राज्यों से कहा, इसे 'अधिसूचित बीमारी' घोषित करें