दंतेवाड़ा: बस्तर के दंतेवाड़ा एनएमडीसी प्लांट के अंदर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एसपी 3 के स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान धंस गई. यह हादसा इतना बड़ा था कि चट्टान धंसने के साथ साथ पोकलेन मशीन भी चट्टान के अंदर दब गई. इस दुर्घटना में कुल 4 मजदूर दब गए. हादसे के बाद प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दो मजदूरों की घटना के तुरंत बाद मौत हो गई. जबकि दो और मजदूरों की लाश बरामद की गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताया है.
हादसे में मारे गए मजदूरों के नाम
- बिट्टू बाला, प. बंगाल
- तुषार बाला, प. बंगाल
- निर्मल बाला, प. बंगाल
- संतोष कुमार दास, प, बंगाल
एनएमडीसी प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: जिले के किरंदुल शहर के पास एनएमडीसी के एसपी तीन का नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इसी दौरान यह हादसा हुआ जिसमें 4 मजदूर दब गए. प्लांट के लिए चट्टान को कटर और ड्रिलिंग मशीन से काटा जा रहा है. प्लांट की स्थापना को लेकर भी यहां निर्माण कार्य और चट्टान को हटाने का काम चल रहा है. इसी दौरान उस वक्त हादसा हुआ जब पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और चट्टान को काटकर हटाने का काम किया जा रहा था.