राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सीकर के इंजीनियर सूर्य प्रकाश की दुल्हन बनेगी रोबोट 'गीगा', तमिलनाडु में हो रही तैयार - Robot Giga Wedding - ROBOT GIGA WEDDING

Robot Giga Wedding, राजस्थान के सीकर निवासी इंजीनियर सूर्य प्रकाश सामोता रोबोट से शादी करने जा रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत से रूबरू हुए इंजीनियर सूर्य प्रकाश ने कहा कि गीगा को तैयार करने में करीब 19 लाख की लागत आई है और उन्होंने अपने परिजनों को भी इस शादी के लिए तैयार कर लिया है.

Robot Giga Wedding
Robot Giga Wedding

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 10:45 PM IST

इंजीनियर सूर्य प्रकाश सामोता

जयपुर.सीकर निवासी सूर्य प्रकाश सामोता रोबोट से शादी करने जा रहे हैं. यह सुनकर भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच है. रोबोट्स में दिलचस्पी रखने वाले सूर्य प्रकाश अब रोबोट से दिल्लगी कर बैठे हैं और वो जिस रोबोट से शादी करने जा रहे हैं उसका नाम गीगा है. सूर्य प्रकाश का कहना है कि करीब 19 लाख की लागत से गीगा को बनाया जा रहा है और इसका निर्माण तमिलनाडु में हो रहा है, जबकि इसकी प्रोग्रामिंग दिल्ली में की जा रही है. सूर्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही रोबोट्स में काफी दिलचस्पी थी. हालांकि, उनके परिवार वाले उन्हें डिफेंस में भेजना चाहते थे, जिसके बाद सूर्य प्रकाश ने सेना में जाने की तैयारी भी की और नेवी में सलेक्ट भी हुए.

हालांकि, बाद में परिवार ने उनके मन में रोबोट्स के प्रति लगाव को देखकर उन्हें आईटी क्षेत्र में जाने की अनुमति दे दी. इसके बाद सूर्य प्रकाश ने अजमेर के सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वो रोबोटिक्स से जुड़े. इस दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. गीगा को लेकर सूर्य प्रकाश का कहना है कि वे पूरे विधि विधान से गीगा से शादी करेंगे और परिवारिक लोग भी इसमें शामिल होंगे.

Robot Giga Wedding

इसे भी पढ़ें -Robot Assisted Surgeries: भारतीय मूल के सर्जन का मानना है देश में स्वास्थ्य सेवा को बदल देगी रोबोट सहायता वाली सर्जरी

सूर्य प्रकाश ने कहा कि जब उन्होंने ये बात अपने माता-पिता को बताई तो वे चौंक गए, लेकिन बाद में वो घरवालों को मना लिए. गीगा की पूरी प्रोगामिंग में लगभग 5 लाख रुपए खर्च होंगे और ये प्रोग्रामिंग अंग्रेजी मे होगी. हालांकि, जब चाहे तब इसमें हिंदी प्रोग्रामिंग भी डाली जा सकती है. साथ ही गीगा आठ घंटे तक काम कर सकती है, जिसमें पानी लाना, हैलो हाय करना, गेस्ट का वैलकम करना आदि शामिल है.

इजराइल सेना से जुड़ेंगे : सूर्य प्रकाश ने कहा कि वे लगभग चार सौ रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. कोरोना के दौरान जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल में रोबोट्स के जरीए मरीजों को दवा और खाना दिया गया था. वे रोबोट्स भी उन्होंने ने ही तैयार किया था. इसके अलावा कोरोनाकाल में वो टचलैस वोटिंग मशीन का मॉडल भी तैयार किए थे. वहीं, अब वे इजरायल की सेना के साथ भी काम करने जा रहे हैं और जल्द ही इजरायल के लिए रवाना होंगे. सूर्य प्रकाश का कहना है कि वे इसके बाद भारत लौटेंगे और भारतीय सेना से जुड़ने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details