कोटा : शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को जवाहर नगर थाना इलाके में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है. छात्र 12वीं बोर्ड के साथ JEE की तैयारी कर रहा था. घटना की सूचना के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. मूल रूप से छात्र बूंदी जिले के इंद्रगढ़ का निवासी है और कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. लड़के के परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है. इसके बाद वह भी कोटा के लिए रवाना हो गए हैं.
शनिवार को घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली थी. छात्र अपने मौसेरे भाई के साथ कोटा में रहता था. छात्र 12वीं कक्षा में था और जेईई की तैयारी कर रहा था. मृतक के शव को घटनास्थल से रिकवर करके मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. : राम लक्ष्मण गुर्जर, थाना अधिकारी, जवाहर नगर
पढ़ें. कोटा में JEE की कोचिंग कर रहे हरियाणा के छात्र ने की आत्महत्या, 24 जनवरी से शुरू हो रही थी परीक्षा
पास वाले रूम में था मौसी का लड़का: छात्र जवाहर नगर स्थित अपनी नानी के मकान में रहता था. हालांकि, नाना-नानी के निधन के बाद घर खाली ही था. ऐसे में एक कमरे में छात्र और और दूसरे कमरे में उसका मौसेरा भाई रहते थे. शुक्रवार रात को दोनों खाना खाकर सो गए थे. शनिवार सुबह जब छात्र ने रूम नहीं खोला तो उसके मौसेरे भाई ने अपने परिजनों को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची तब इस मामले का खुलासा हुआ है. बता दें कि कोटा में इस साल स्टूडेंट्स के आत्महत्या का चौथा मामला है. वहीं, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा भी चार दिन बाद 22 जनवरी से शुरू होने वाली है.
पढ़ें. कोटा में JEE एग्जाम के पहले एक और छात्र ने की आत्महत्या, ओडिशा से आया था पढ़ाई करने