जोधपुर : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन में जिस तरह से व्यवस्थाएं की गई हैं, यह अपने आप में एक केस स्टडी है. 45 दिन के इस महाकुंभ के आयोजन में विश्व भर से 45 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं. 45 लाख लोग तो हर समय वहां मौजूद रहते हैं. कुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सकुशल किया जा रहा है.
शनिवार को जोधपुर आए शेखावत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इससे पहले कुंभ 2013 में हुए थे, उसमें भगदड़ मची थी और तत्कालीन सरकार ने असंवेदनशील व्यवहार किया. आज की सरकार हमारी विरासत और संस्कृति का संरक्षण करने वाली सरकार है. निश्चित रूप से इस बार के कुंभ की व्यवस्थाएं पहले से बहुत अच्छी और बेहतर हैं.
नेहरू के जाने से भगदड़ में हजार लोग मरे ! : शेखावत ने कहा कि आजादी के बाद जब पहले कुंभ का आयोजन किया गया तब तत्कालीन सरकार कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर उदासीन थी. 1954 में तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू के कुंभ में जाने के कारण मची भगदड़ में 1000 लोगों की मौत की जानकारी विभिन्न रिपोर्ट में लिखी गई है. 1954 की ही एक घटना नहीं है. आजादी के बाद इमरजेंसी से लेकर 2014 तक की घटनाओं पर ग्रंथ लिखे जा सकते हैं कि उन्होंने कैसे लोकतंत्र के सारे स्तंभों का गला घोंटने की कोशिश की है.
बेनकाब हो चुकी है कांग्रेस पार्टी : केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति और उनके नेतृत्व को लेकर अब वह बेनकाब हो चुके हैं. हिंदी में कहावत है, हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और होते हैं. उनका चाल चरित्र और चेहरा सबके सामने आ चुका है. शनिवार को शेखावत शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.