डांग, गुजरात: रविवार को गुजरात के डांग जिले में एक भयंकर सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुखद घटना सापुतारा घाट मार्ग पर तड़के करीब 4 बजे हुई, जब एक निजी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. बस के खाई में गिरने से उसके दो टुकड़े हो गए.
दुर्घटनाग्रस्त बस मध्य प्रदेश के गुना से 48 पर्यटकों को लेकर त्र्यंबकेश्वर दर्शन के बाद लौट रही थी. पुलिस के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसके कारण मौके पर ही 7 यात्रियों की जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
त्र्यंबकेश्वर से द्वारका दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
डांग जिले के पुलिस अधीक्षक एस.के. सिंह ने बताया कि दुर्घटना सापुतारा हिल स्टेशन के पास हुई. उन्होंने कहा, "शुरुआती जांच के अनुसार, बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस सुरक्षा अवरोधक को तोड़कर घाटी में गिर गई." घायल श्रद्धालुओं को गुजरात के आहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि ये भक्त महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को गुजरात के द्वारका ले जा रहे थे. मृतकों और घायलों में मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के लोग शामिल हैं.